898103DF A985 4498 B61C 2D77B0BBABEA
898103DF A985 4498 B61C 2D77B0BBABEA

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक 53 साल की महिला के खूब चर्चे हैं। जिसका कारण महिला की शानदार व फिट बॉडी बताई जा रही है। 53 साल की उम्र में भी इस महिला ने ऐसी कमाल की बॉडी बनाई है की हर कोई इनके पीछे पागल है। आप सभी को जानकर हैरानी होगी कि यह महिला रोजाना करीब 4 घंटे जिम में पसीना बहाती है। सभी लोग इस महिला की उम्र के बारे में जानने के बाद सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर इस उम्र में भी इतनी एनर्जी आती कहाँ से है।

इंस्टाग्राम पर एंड्रिया नाम की महिला काफ़ी वायरल हो रही है जिन्होंने यह साबित कर दिखाया है की- “उम्र तो महज एक नंबर है।” 53 साल की उम्र होने के बावजूद उन्होंने खुद को फिट रखने का जुनून आज भी जिंदा रखा हुआ है। वह जब भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कोई भी तस्वीर शेयर करती हैं तो सभी लोग उन्हें देख हैरान हो जाते है।

रोजाना 3 से 4 घंटे जिम में जमकर पसीना बहाने वाली एंड्रिया को अब उनके सभी फैन्स सुपरफिट ग्रैनी नाम से बुलाने लगे हैं। वहीं हाल ही में एंड्रिया ने अपनी टोंड बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसे देखकर लोग हैरान रह गए। वह कई- कई बार तो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बोल्ड तस्वीरें तक शेयर करती हैं।

यह भी पढ़े- सोनभद्र: दो लड़कियों की आपस में हुई शादी, गांव वालों ने दावत भी खाई, वजह बेहद हैरान करने वाली

एंड्रिया के अनुसार, मर्दों को हमेशा अच्छी फिटनेस वाली महिलाओं पर क्रश होता है। उनकी फिटनेस इतनी कमाल की है की उन्हें देख कोई भी उनकी उम्र का सही अंदाजा नहीं लगा पाता है। जिसके कारण आधी उम्र के लड़के तक उन्हें डेट पर ले जाने का पूछ लेते हैं। लेकिन उनका कहना है कि वह ये सब मर्दों का अटेंशन पाने के लिए नहीं करती हैं।

आपको बता दें की एंड्रिया सोशल मीडिया पर किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं है। उनकी इंस्टाग्राम पर काफ़ी अच्छी खासी फैन फॉलोविंग है। लाखों की संख्या में लोग उन्हें फॉलो करते हैं। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट andrea_sunshinee नाम से है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here