Social Media पर अलग-अलग तरह के कंटेंट व वीडियो रोज़ाना वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद आम आदमी हमेशा सोच में पड़ जाता हैं कि आखिर ऐसे लोग मिलते कहां है, जो इस तरीक़े की वीडियो में दिखाई देते हैं। एक ऐसा ही दिलचस्प वीडियो Social Media पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की बंदरों के लपेटे में पड़ जाती है और वह उसका हाल बेहाल कर देते हैं।
बंदर को सबसे ज्यादा चंचल और शैतान जानवरों में से एक कहा जाता है। इनसे पंगा लेना कितना भारी पड़ सकता है, वह आपको इस वीडियो में नज़र आएगा। वायरल हुए इस वीडियो में एक लड़की चिड़ियाघर में स्पाइडर मंकी के पिंजरे पर बहार से बार- बार मार रही होती है। जिसके बाद बंदरों को गुस्सा आ जाता है और वह गुस्से में आकर लड़की का बुरा हाल कर देते है।
यह भी पढ़े- भोजपुरी गाने पर दुल्हन ने किया जबरदस्त नाच
Social Media पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की किसी चिड़ियाघर में स्पाइडर मंकी के पिंजरे के पास जाती है। वह पिंजरे पर बार- बार अपना हाथ मारकर बंदरों को अपनी ओर आकर्षित करती है। तभी अचानक उनमें से एक बंदर लड़की के बालों को ज़ोर से पकड़ लेता है। और लड़की के लाख कोशिश करने व चिल्लाने के बावजूद भी वह बाल नहीं छोड़ता। आस-पास मौजूद लोग जब यह सब देखते है तो वह किसी तरह बड़ी मुश्किल से बंदरों का ध्यान आकर्षित कराके लड़की का बाल छुड़वाते हैं। परन्तु जैसे ही लड़की फिर उस तरफ को जाती है, तो कई सारे बंदर मिलकर उसके बाल दुबारा से खींचने लगते हैं। लड़की की ऐसी हालत देखकर समझ आता है कि वह बंदरों के टार्गेट पर है।
चिड़ियाघरों में आप अगर कभी भी घूमने जाए तो वहाँ मौजूद जानवरों को ना चिढ़ाएं। वरना आपके साथ भी कुछ इस प्रकार का हादसा हो सकता है।