16B0685D 5904 4A02 AA4D 31F6477B3EC6
16B0685D 5904 4A02 AA4D 31F6477B3EC6

केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग में आपसी विवाद के चलते वहां तैनात एक पुलिस कांस्टेबल ने पीआरडी के जवान के सिर पर हेलमेट से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल पीआरडी के जवान को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। जहा उसने गुरुवार रात को दम तोड़ दिया। इस घटना के विरोध में पीआरडी जवानों ने यात्रा मार्ग पर सोनप्रयाग से लेकर भीमबली तक कार्य बहिष्कार किया। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल ने आरोपित कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़े- मंगलौर: दो युवतियां लापता, मुकदमा दर्ज

एम्स पुलिस चौकी प्रभारी शिवराम ने बताया कि घायल पीआरडी के जवान शूरवीर लाल टम्टा (40 वर्ष ) को एम्स में आईसीयू में लाइफ सपोर्ट पर रखा था। उसकी हालत बहुत गंभीर थी। गुरुवार देर रात उसकी मौत हो गई शव को पोस्टमार्टम के लिए रखा हुआ है।

बताया जा रहा है कि साढ़े नौ बजे सोनप्रयाग बैरक में तैनात पुलिस कांस्टेबल दीपक चंद सिराई व पीआरडी जवान शूरवीर लाल टम्टा निवासी कांडी, बाड़व, अगस्त्यमुनि विकास खंड के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। साथ ही एसडीएम उखीमठ, कोतवाली निरीक्षक सोनप्रयाग से भी कारवाई की मांग की। आरोप लगाया कि पुलिस कर्मी ने शराब के नशे में पीआरडी जवान के सिर पर कई बार हेलमेट से हमला किया गया था, जिससे उसके सिर पर गम्भीर चोट आई।

आक्रोशित पीआरडी जवानों ने कहा कि उनके साथ आए दिन पुलिस कर्मी इस तरह की घटना को आंजम दे रहें हैं, उनमें असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। वहीं पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विमल रावत ने कहा कि दोनों के बीच हाथापाई हुई थी, जिसमें पीआरडी जवान गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। मामले की जांच की जा रही है और मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कहा कि आरोपित कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। इस मामले में मृतक के स्वजन से तहरीर लेकर कानूनी कारवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here