साउथ फिल्म इंडस्ट्री से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले जाने-माने कलाकार व अभिनेता Sonu Sood ने शनिवार को अपना 48वां जन्मदिन मनाया। वहीं Sonu के जन्मदिन के शुभ अवसर पर फैंस उनके लिए केक लेकर पहुंचे थे। जिसके बाद अभिनेता Sonu Sood ने फैंस के साथ अपना जन्मदिन धूम- धाम se मनाया और फैंस को अपने हाथों से केक खिलाया। अभिनेता सोनू सूद आज लाखों दिलों की धड़कन हैं। इसके साथ ही कोरोना काल के दौरान, लोगों की सबसे ज्यादा मदद करने वाले सोनू सूद आज लोगों के बीच मसीहा भी बन चुके हैं। चालिए आज जानते हैं शानदार एक्टर के पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल जिंदगी के बारे में कुछ खास बातें।
कोरोना कल में सबके लिए मसीहा बने सोनू सूद का जन्म 30 जुलाई को पंजाब राज्य के मोगा में हुआ था। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया था। सोनू को बचपन से ही मॉडलिंग का काफ़ी शौक था। सोनू सूद ने अपने पूरे करियर में कई सारी फिल्में की हैं। जहां उन्होंने अपनी पहली फिल्म तमिल भाषा में की थी। इस फिल्म का नाम कलजघर था। तमिल के इस फ़िल्म के बाद उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री की ओर रुख किया था और आज वह एक सफल एक्टर के रूप में आप सभी के सामने है।
यह भी पढ़े- Kareena Kapoor: “क्या मैं मशीन हूं? फैसला मुझ पर छोड़ दो”
अपने एक इंटरव्यू के दौरान सोनू ने बताया कि वह अपने घर से महज 5500 रुपए लेकर मुंबई शहर पहुंचे थे। वह पैसे भी उन्होंने खुद ही इकट्ठा किए थे। मुंबई में आकर सोनू ने सबसे पहले 400 रुपए फिल्मसिटी पहुंचने में गंवा दिए थे। सोनू को लगता था कि अगर वो फिल्मसिटी में घूमते रहेंगे तो किसी ना किसी निर्देशक और प्रोड्यूसर की उन पर नजर पड़ ही जाएगी और उन्हें फिल्मों में काम मिल जाएगा। लेकिन यह सब इतना आसान नहीं था। शुरुआत में मुंबई शहर में 3 लोगों के साथ एक कमरा शेयर करते हुए सोनू गरीबी में गुजारा किया करते थे, उन्हें जब भी ऑडीशन का कॉल आता तो उनके साथ लाइन में 200 से अधिक लोग ऑडीशन देने के लिए खड़े होते थे। जहां उन्हें सिर्फ और सिर्फ़ रिजेक्शन झेलना पड़ता था।
अभिनेता सोनू को बेस्ट विलेन एक्टर के लिए नंदी अवॉर्ड भी मिल चुका है। इसके साथ ही वर्ष 2012 में उन्हें बेस्ट विलेन SIIMA अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। सोनू सूद ने पृथ्वीराज में भी अपने बेहतरीन किरदार और अपने काम से फैंस का दिल जीता है। वहीं, “एक विवाह ऐसा भी” फ़िल्म से सोनू ने घर-घर में अपनी जगह बना ली।