Spa in Dehradun

राजधानी देहरादून में स्पा सेंटर(Spa in Dehradun) की आड़ में चल रहे देह व्यापार का एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने पर्दाफाश किया है। टीम ने मिलकर राजपुर रोड स्थित कास्टल स्पा(Castle Spa) में छापा मारकर 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें की 11 महिलाएं शामिल हैं।

इस मामले को लेकर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि बुधवार, 4 जनवरी की शाम मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि राजपुर रोड पर वर्ल्ड ट्रेंड टावर स्थित स्पा सेंटरों में देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है। जिसके बाद डालनवाला कोतवाली पुलिस, ह्यूमन ट्रैफिकिंग से संबंधित एनजीओ एंपावरिंग पीपल, जिला विधिक प्राधिकरण के सदस्यों की एक संयुक्त टीम ने उक्त क्षेत्र में स्पा सेंटरों में छापा मारा।

छापेमारी के दौरान कास्टल स्पा सेंटर(Spa in Dehradun) में पुरुष और महिलाओं को आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया। इसके साथ ही वहां से कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। टीम द्वारा दो महिला संचालकों सहित 11 महिलाओं और दो पुरुष ग्राहकों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम व पता-

1- नैना मल्होत्रा(33) उर्फ कैरोलिन पुत्री जानी सैम्यूल निवासी डीएल चौक थाना डालनवाला, देहरादून।
2- फेलेपी(23) पुत्री इटली एडवर्ड निवासी ओल्ड नेहरू कॉलोनी धरमपुर देहरादून।
3- राहुल बिष्ट(25) पुत्र भूपेंद्र बिष्ट निवासी न्यू बस्ती चंदर रोड थाना डालनवाला, देहरादून।
4- विनीत कुमार(26) पुत्र राजबल सिंह निवासी हनुमान गली मच्छी बाजार थाना कोतवाली देहरादून।
5- नेहा(20) पुत्री सुरेश सिंह निवासी तपोवन रोड थाना रायपुर जनपद देहरादून।
6- अंजना मिस्त्री(30) पुत्री संजीत मिस्त्री निवासी संजय नगर वार्ड नंबर 3 रुद्रपुर, उधम सिंह नगर।

यह भी पढ़े- Uttarakhand High Court: हल्द्वानी के 4000 परिवारों को बेघर होने का खतरा


7- किरण तिवारी(28) पुत्र हेमंत तिवारी निवासी तपोवन मार्ग लाडपुर थाना रायपुर, देहरादून।
8- कविता धीमान(32) पुत्री मोहन धीमान निवासी कैनाल रोड कंडोली थाना राजपुर, देहरादून।
9- सृजना पुत्री(23) दीपक थापा निवासी निकट अंजली डेरी राजपुर रोड जाखन, थाना राजपुर, देहरादून।
10- सिमरन(20) पुत्री विनोद चंद्र निवासी गली नंबर 7 जाखन, थाना राजपुर, देहरादून।
11- पूजा(23) पुत्री गब्बर सिंह राणा निवासी मस्जिद के पास थाना डालनवाला, देहरादून।
12- ज्योति(25) पुत्री देवेंद्र निवासी आईटी पार्क थाना राजपुर, देहरादून।
13- किरण सोलंकी पुत्री मुन्नीलाल निवासी अंजलि डेरी के निकट जाखन थाना राजपुर, देहरादून।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here