SRH IPL Team

सनराइजर्स हैदराबाद जिसे एसआरएच (SRH) भी कहते है, आईपीएल ही 10 टीम में से एक है। आईपीएल 2023 मार्च में शुरू होगा, जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है और सभी टीमों ने अपने लिए प्लेयर्स का चुनाव भी कर लिया है। टीम के चयन के लिए ऑक्शन 23 दिसम्बर को कोच्ची में आयोजित हुआ था। सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल टीम के पास सबसे ज्यादा 13 प्लेयर्स की जगह थी, और इस बार टीम का बजट भी सबसे ज्यादा 42.25 करोड़ का था। टीम ने इस नीलामी में दिल खोल के पैसे उडाये, और अपनी टीम के सभी रिक्त स्थान भर लिए। चलिए विस्तार से जानते है टीम के खिलाड़ी कौन है, सनराइजर्स हैदराबाद ने किस खिलाड़ी और कितने में ख़रीदा कितनों को बाहर किया। 

SRH IPL Team details

नामसनराइजर्स हैदराबाद और SRH
पुराना नामडेक्कन चार्जर्स
कब बनी 2012
किसकी टीम है (owner)सन ग्रुप
कोचब्रायन लारा
कप्तानभुवनेश्वर कुमार
2023 में कितने प्लेयर ख़रीदे13
सबसे महंगा खिलाड़ीहैरी क्रुक
कितने में ख़रीदा13.25 करोड़
टीम का बजट42.25 करोड़
आईपीएल जीता2009 एवं 2016

Sunrisers Hyderabad IPL Winner trophy 

हैदराबाद ने आईपीएल टूर्नामेंट को दो बार जीता है। पहली बार 2009 में जब उसका नाम डेक्कन चार्जर्स था। दूसरी बार 2016 में जब टीम सनराइजर्स हैदराबाद बन गई थी। दोनों बार हैदराबाद का मुकाबला रॉयल चैलेंजर बैंगलोर से था। और दोनों बार हैदराबाद ने बैंगलोर को हराकर जीत हासिल की। 

Sunrisers Hyderabad IPL 2023 auction

इस बार हैदराबाद के पास 13 खिलाडियों की जगह थी और खर्च करने के लिए 42 करोड़ रूपए लगभग थे। टीम अधिकतम 4 विदेशी खिलाड़ी खरीद सकती थी और टीम ने 4 विदेशी खिलाड़ी को अपनी टीम में जगह दे दी। इसके अलावा 9 भारतीय खिलाड़ी टीम में आये। सबसे महंगा खिलाड़ी इंग्लैंड के हैरी ब्रूक को 13.25 करोड़ में ख़रीदा। इसके बाद पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान मयंक अग्रवाल को 8.25 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया। मयंक के टीम में जुड़ने से कयास लगाये जा रहे है कि वे हैदराबाद के नए कप्तान बन सकते है। 

SRH IPL Team 2023 Players Auction List
खिलाड़ी का नामकितने में खरीदा
हैरी ब्रूक13.25 करोड़ रुपये
मयंक अग्रवाल8.25 करोड़ रुपये
हेनरिक क्लासेन5.25 करोड़ रुपये
सनवीर सिंह20 लाख रुपये
विवरांत शर्मा2.6 करोड़ रुपये
समर्थ व्यास20 लाख रुपये
उपेंद्र यादव25 लाख रुपये
मयंक डागर1.8 करोड़ रुपये
नीतीश कुमार20 लाख रुपये
अनमोलप्रीत सिंह20 लाख रुपये
अकील हुसैन1 करोड़ रुपये
निशांत कुमार रेड्डी20 लाख रुपये
मयंक मारकंडे50 लाख रुपये
सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा बाहर किए गए खिलाड़ी:

केन विलियमसन, निकोलस पूरन, जगदीश सुचित, प्रियम गर्ग, रविकुमार समर्थ, रोमारियो शेफर्ड, सौरभ दुबे, सीन एबॉट, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, सुशांत मिश्रा और विष्णु विनोद।

यह भी पढ़े- Gujarat Titans 2023: पिछले साल की विजेता टीम तैयार है अपनी नई टीम के साथ

सनराइजर्स हैदराबाद खिलाड़ी आईपीएल 2023 लिस्ट (SRH IPL Team 2023 Players list)

हैरी ब्रुक, राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, हेनरिच क्लासेन, एडेन मार्करम, ग्लेन फिलिप्स, उपेन्द्र यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, अनमोलप्रीत सिंह, समर्थ व्यास, सनवीर सिंह, मयंक डागर, विवरांत शर्मा, अब्दुल समद, मार्को यानसेन, अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, फजहलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, अकील हुसैन, आदिल रशीद, मयंक मार्कंडे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here