अजब गजब: आमने- सामने आ गई बिजली विभाग की असली- नकली टीम, जाने फिर क्या हुआ

0
535
1F2D620C 1B09 448E 8B68 C8C248BE1E4B
1F2D620C 1B09 448E 8B68 C8C248BE1E4B

अजब गजब: Akshay Kumar की फिल्म स्पेशल 26 तो आप सभी को याद होगी। किस तरह से फ़िल्म में फर्जी अधिकारी रेड डालकर लोगों को पागल बनाते थे। कुछ इसी तरीके का मामला लखनऊ से सामने आया है, जहां पर इनकम टैक्स ईडी की टीम बनकर नहीं बल्कि बिजली विभाग का कर्मचारी और अफसर बनकर लोगों से वसूली कर रहे थे। यह गिरोह कई दिनों से लोगों को चूना लगा रहा था। जब इस बात की शिकायत की गई तो असली टीम मौके पर पहुंची। तभी नकली टीम भाग खड़े हुए। लेकिन एक फर्जी लाइनमैन को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि लखनऊ की नाका कोतवाली क्षेत्र के बांस मंडी में शुक्रवार को बिजली की चोरी रोकने के नाम पर फर्जी जेई और दो लाइन मैन पहुंचकर उपभोक्ताओं से वसूली का काम कर रहे थे। खुद को प्रवर्तन दल के सदस्य बताने वाले यह लोग बिजली अफसरों की तरह बर्ताव कर रहे थे। बाकायदा एक डायरी भी हाथ में लगी हुई थी। जब इस बात का पता असली टीम को हुआ तो तुरंत मौके पर पहुंची। तभी फर्जी टीम वहां से भागने लगी। हालांकि एक लाइनमैन मौके पर ही पकड़ लिया गया है। उसके खिलाफ कोतवाली में FIR दर्ज कराई गई है। पकड़े गए नकली लाइन मैन ने अपना नाम हिमांशु सोनी बताया है और वह बाराबंकी का रहे वाला है।

यह भी पढ़े- नोएडा: मैम, मां मुझे चिमटे और लोहे के तार से जमकर पीटती है, इतना ही नहीं मुझे दांत से काट भी लेती है

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिजली विभाग की टीम ने बताया कि कुछ लोग फर्जी इंजीनियर और लाइन मैन बनकर वसूली करते हैं। इस बात को लेकर टीम निगरानी कर रही थी। जैसे ही बांस मंडी के रामबाग में चेकिंग अभियान का जब पता चला तो बिजली विभाग की असली टीम वहां पर पहुंच गई। 3 लोग बिजली कर्मचारी बनकर लोगों को चूना लगा रहे थे। टीम के पहुंचने पर दो आरोपी भाग निकले, लेकिन नकली लाइनमैन मौके पर ही पकड़ा गया। पकड़े गए हिमांशु ने कोतवाली में पूछताछ के दौरान बताया कि उसका सरगना इरफान सिद्दीकी है। उसकी टीम में कुल 15 लोग होते हैं। यह एक दिन में तीन- चार जगह अभियान चलाकर लोगों को चूना लगाते हैं। शाम को सभी का बंटवारा होता है। हिमांशु से मिली जानकारी के आधार पर और भी सदस्यों की गिरफ्तार की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here