26E9DA85 5A3A 4D65 BD80 BD72FBB37230
26E9DA85 5A3A 4D65 BD80 BD72FBB37230

बॉलीवुड में जितनी चकाचौंध है उतना ही बॉलीवुड बहुत से मामलों को लेकर बदनाम है। ड्रग माफिया, कास्टिंग काउच, अंडर वर्ल्ड के साथ सम्बन्ध जैसे कई संगीन अपराधों में छोटे से लेकर बड़े-बड़े सुपर स्टार तक पकड़े जा चुके हैं। इन मामलों को लेकर बी टाउन के कुछ लोग इस बात से नाराजगी जाहिर करते है तो कुछ लोग चुप रहते हैं। पिछले कुछ महीनो में बॉलीवुड एक्टर्स और उनके परिवार वालों का ड्रग्स लेने जैसे संगीन मामले नाम सामने आए हैं। हल ही में एक इवेंट में 90’s के पॉपुलर बॉलीवुड एक्शन हीरो सुनील शेट्टी से ड्रग्स को लेकर ही सवाल पूछ लिया गया था तो सवाल के जवाब में सुनील शेट्टी ने कह दिया की बॉलीवुड में सभी लोग Drug Addicts नहीं है।

बता दें कि सुनील शेट्टी को ‘इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग एब्यूज एंड इलिसिट ट्रैफिकिंग’ के मौके पर सीबीआई द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बुलाया गया था। तभी वही पर उनसे बॉलीवुड में ड्रग्स के मामलो को लेकर सवाल पूछ लिया गया था। इवेंट के दौरान सुनील शेट्टी ने कहा कि बॉलीवुड ‘ड्रगीज’ से भरा नहीं है। उन्होंने ड्रग से जुड़े मामलों में सेलेब्स और स्टार किड्स से पूछताछ किए जाने के सन्दर्भ में कहा कि उनकी गलतियों के लिए उन्हें माफ किया जाना चाहिए।

पिछले कुछ समय से बॉलीवुड ड्रग्स से जुड़े मामलों को लेकर काफी चर्चा में बना रहा है। कुछ ही समय पहले शक्ति कपूर के बेटे और श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को बेंगलुरु में एक पार्टी में ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। इससे पहले शाहरुख़ ख़ान के बेटे आर्यन खान को भी एनसीबी ने ड्रग मामले में गिरफ्तार किया था। आर्यन खान को करीब एक महीने तक पुलिस हिरासत में रखा गया और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

यह भी पढ़े- ईशा गुप्ता: बिना ब्रा वाले फोटो की हीरोइन ने इंस्टाग्राम पर फिर ढाया कहर

सुनील शेट्टी ने इन मामलों पर बात करते हुए कहा कि एक गलती करता है तो कहा जाता है, सभी चोर हैं डकैत हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। मैं इस इंडस्ट्री में पिछले 30 सालों से काम करता आया हूं और यहां मेरे करीब 300 से जादा दोस्त हैं। इन लोगों ने अपनी पूरी जिंदगी में कभी कुछ ऐसा नहीं किया है। उन्होंने कहा की, बॉलीवुड के अंदर सभी ड्रग्स नहीं लेते हैं। गलती हम भी करते हैं, लेकिन बच्चा समझकर माफ कीजिएगा। बॉलीवुड इंडस्ट्री ड्रगीज से भरी हुई नहीं है, यहां सभी नशेड़ी नहीं हैं। जो सोशल मीडिया पर पेश किया जाता है, वह असलियत नहीं होती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here