318EAAE5 E59D 4AE2 AE78 0F3AD5007DD3
318EAAE5 E59D 4AE2 AE78 0F3AD5007DD3

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। जहां केदारनाथ हाइवे पर तीर्थयात्रियों के वाहन पर पहाड़ी से बोल्‍डर आ गिरा। जिसके चलते वाहन के परखच्चे उड़ गए। वाहन में 11 लोग सवार थे, जिनमें से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

दरअसल केदारनाथ दर्शन कर लौट रहे यात्रियों का वाहन रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुनकटिया में पहाड़ी से गिरे भारी बोल्डरों की चपेट में आकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसके चपेट में आ जाने से महाराष्ट्र की एक महिला यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक सहित अन्य 10 यात्री घायल हो गए है। जिसमें से एक 12 वर्ष का बच्चा भी शामिल हैं। वाहन में पूरे 11 लोग सवार थे।

यह भी पढ़े- उत्तराखंडी कलाकार नवीन सेमवाल का हुआ निधन

इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही SDRF की रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर कर्ण सिंह रावत के नेतृत्व में दस सदस्यीय रेस्क्यू टीम ने वाहन में फंसे सभी यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया। हादसे में पुष्पा मोहन भोंसले (62) पत्नी मोहन भोंसले, निवासी कास्टी, अहमद नगर महराष्ट्र की वाहन के अंदर दबने से मौत हो गई। शव को निकालने के लिए रेस्क्यू टीम को आयरन कटर से वाहन का एक हिस्सा काटना पड़ा। जबकि वाहन चालक रमेश सिंह (36) पुत्र गब्बर सिंह, निवासी बडासू, गुप्तकाशी और टीका राम (32) निवासी नेपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों लोगों को बमुश्किल से वाहन से बाहर निकाला गया।

वहीं, कृष्णा काले (12) पुत्र बाला साहेब, ज्योति बाला साहेब काले (40) पत्नी बाला साहेब, कल्पना काले रंगनाथ (59) पत्नी जगदीश काले रंगनाथ, राम सालूंके (38) पुत्र दत्तामेय, निवासी श्रीगोंदा, अहमदनगर महाराष्ट्र, गौतम कुमार (24) पुत्र सुनील कुमार मंडक व शिव कुमार (24) पुत्र ओम प्रकाश, निवासी पटना, बिहार, अंकित शर्मा (21) पुत्र उमाशंकर संतोष, निवासी जम्मुई, बिहार और पलमन (30), निवासी नेपाल को हल्की चोंटे आई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here