AEC7B79D 73B3 4122 8AE9 E065D7CDB4F5
AEC7B79D 73B3 4122 8AE9 E065D7CDB4F5

सिद्धपीठ मां सुरकंडा देवी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को अब डेढ़ किमी की खड़ी चढ़ाई नहीं चढ़नी होगी। कद्दूखाल से मंदिर परिसर तक बहुप्रतिक्षित रोपवे का निमार्ण पूरा कर लिया गया है। रोपवे का लोड ट्रायल जारी है। इसके साथ ही पर्यटन विभाग ने रोपवे को जनता को समर्पित करने की तैयारी शुरू कर दी है। उम्मीद की जा रही है कि अप्रैल माह में मुख्यमंत्री इसका लोकार्पण करेंगे। और रोपवे में मंदिर तक आने-जाने का किराया 177 रुपये तय किया गया है।

टिहरी जिले के कद्दूखाल क्षेत्र स्थित सिद्धपीठ मां सुरकंडा देवी के दर्शन के लिए रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। सुरकंडा देवी मंदिर समुद्र तल से लगभग 2750 मीटर की ऊंचाई पर है। कद्दूखाल से मंदिर परिसर तक पूरे डेढ़ किमी की खड़ी चढ़ाई है। जिसे चढ़ने में अक्सर डेढ़ से दो घंटे लग जाते हैं। इससे बुजुर्ग, दिव्यांग और छोटे बच्चों को काफी परेशानी होती है।

यह भी पढ़े- 13 लाख रुपए की स्मैक के साथ शातिर तस्कर गिरफ्तार

खड़ी चढ़ाई से बचने के लिए कुछ लोग घोड़े-खच्चर पर बैठकर भी मां सुरकंडा देवी के दर्शन करने जाते हैं। अब पर्यटन विभाग अप्रैल माह से रोपवे का संचालन शुरू करने जा रहा है। रोपवे पूरा तैयार हो गया है, अभी लोड ट्रायल चल रहा है।

सुरकंडा देवी मंदिर के लिए साल 2015-16 में पीपीपी मोड में रोपवे बनाने की स्वीकृति प्रदान की गई थी। वहीं साल 2017 में पार्टनरशिप कंपनी ने रोपवे निर्माण का कार्य शुरू किया। परन्तु कोरोना के कारण निर्माण समय पर पूरा नहीं हो पाया था। आखिरकार बीते नवरात्र में काम पूरा हुआ, लेकिन प्रशासनिक कार्यों की उलझनों के कारण सीएम इसका शुभारंभ नहीं कर पाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here