Sushant Singh Rajput
Sushant Singh Rajput

अभिनेता Sushant Singh Rajput की मौत के दो साल से अधिक समय बाद, कूपर अस्पताल के मुर्दाघर के नौकर ने समाचार एजेंसी को बताया कि यह आत्महत्या का मामला नहीं लगता है। कूपर अस्पताल, जहां Sushant Singh Rajput का पोस्टमार्टम किया गया था, उसके मुर्दाघर के कर्मचारी रूपकुमार शाह ने दावा किया और कहा है कि Sushant के शरीर पर चोट के निशान थे।

समाचार एजेंसी ANI ने रूपकुमार शाह के हवाले से कहा, “जब मैंने Sushant Singh Rajput का शव देखा तो यह आत्महत्या का मामला नहीं लगता था। उनके शरीर पर चोट के निशान थे। जिसके बाद मैं अपने वरिष्ठ के पास गया, लेकिन उन्होंने कहा कि हम इस पर बाद में चर्चा करेंगे।”

शाह ने यह भी दावा किया है कि उन्होंने अपने वरिष्ठों को चोट के निशान के बारे में सूचित किया था, जिन्होंने कथित तौर पर उनसे कहा कि इस पर ‘बाद में चर्चा’ की जाएगी।

आगे बढ़ते हुए शाह ने आरोप लगाया कि Sushant Singh Rajput की हत्या की गई। “पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या लिखना है यह डॉक्टर का काम है। उन्हें न्याय मिलना चाहिए। हर कोई Sushant Singh Rajput की तस्वीर देखकर बता सकता है कि उनकी हत्या की गई थी।” शाह ने कहा कि- “अगर जांच एजेंसी मुझे बुलाएगी, तो मैं उन्हें भी बताऊंगा।”

मुंबई के अंधेरी वेस्ट से BJP विधायक अमित साटम ने रूपकुमार शाह का एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह राजपूत के शरीर पर कथित चोट के निशान के बारे में बात कर रहे थे।

14 जून, 2020 को अभिनेता Sushant Singh Rajput का निधन हो गया। वह अपने मुंबई अपार्टमेंट में लटके हुए पाए गए थे। तत्कालीन 34 वर्षीय अभिनेता के आकस्मिक निधन के बाद हत्या के दावे किए गए थे।

जबकि, पोस्टमार्टम ने दावा किया था कि यह आत्महत्या थी। Sushant Singh Rajput के परिवार ने दावा किया कि उनकी हत्या की गई थी।

Sushant Singh Rajput की मौत की जांच शुरू में मुंबई पुलिस ने की थी। फिर इसे प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) को स्थानांतरित कर दिया गया।

वहीं इस मामले में, अभिनेता Rhea Chakraborty को भी गिरफ्तार किया गया था और एसएसआर के लिए कंट्राबेंड खरीदने का आरोप लगाया गया था।

सितंबर 2020 में, CBI ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि वह अभी भी मामले की जांच कर रही है और सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है। इसकी प्रतिक्रिया उन रिपोर्टों के सामने आने के बाद आई जिसमें कहा गया था कि इसने “हत्या” के सिद्धांत को खारिज कर दिया था।

Sushant Singh Rajput Biography:

Sushant Singh Rajput बॉलीवुड के बहुत प्रसिद्ध एक्टर रहे है। सुशांत का बॉलीवुड करियर बहुत लम्बा नहीं रहा है लेकिन थोड़े समय में भी उन्होंने क्वालिटी काम किया है। मात्र 34 वर्ष की उम्र में सुशांत में उनकी मौत हो गई और बॉलीवुड ने एक बहुत टैलेंटेड कलाकार खो दिया। इस खबर को सुन सब कोई स्तब्ध थे, क्यूंकि इतने खुशमिजाज टैलेंटेड एक्टर ने ऐसा किया किसी को विश्वास नहीं हुआ था। आज 2।5 साल बाद भी सुशांत की मौत पर राजनीती हो रही है और इसे तोड़ मरोड़ का अलग एंगल दिखाने की कोशिश की जा रही है। सुशांत के परिवार के अनुसार उनकी हत्या हुई है। 

सुशांत के फैनस, परिवार, दोस्त आज भी उन्हें दिल से बहुत याद करते है। चलिए एक बार हम भी उन्हें याद कर उनके जीवन, परिवार, करियर, फिल्मों के बारे में करीब से जानते है।

पूरा नामसुशांत सिंह राजपूत
जन्म दिन21 जनवरी 1986
जन्म स्थानपटना बिहार
होम टाउनदिल्ली
नागरिकताभारतीय
उम्र34
मृत्यु14 जून 2020
मृत्यु की वजहफांसी लगाई
पेशामॉडल, एक्टर, 
धर्म, जातिहिन्दू, क्षत्रिय
वैवाहिक स्थतिअविवाहित
गर्लफ्रेंड (अफेयर)अनिकिता लोखंडे, कृति सेनन, रिया चक्रवर्ती
डेब्यू फिल्मकाई पो छे
टीवी सीरियलकिस देश में है मेरा दिल, पवित्र रिश्ता
माता पिता का नामकृष्ण कुमार, उषा सिंह
बहनों का नाममीतू, श्वेता, प्रियंका सिंह
शौक (hobby)तारों को देखना, महान दार्शनिकों की रचनाएँ पढ़ना, नई वैज्ञानिक तरक़्क़ी के बारे में सीखना
राशीकुम्भ

Sushant Singh Rajput जन्म, परिवार, शिक्षा:

सुशांत का जन्म पटना में हुआ था। इनके पिता सरकारी जॉब थे, माँ गृहणी थी। माँ का निधन 2002 में ब्रेन हेमरेज की वजह से हो गया था। सुशांत अपनी माँ क बहुत करीब थे। वे हमेशा अपनी माँ के बारे में कुछ न कुछ शेयर करते थे। सुशांत ने कुछ समय पटना में पढाई की इसके बाद उनके पिता दिल्ली शिफ्ट हो गए जहाँ आगे की स्कूल की पढाई यही कम्पलीट की। सुशांत को बचपन से ही कुछ रचनात्मक करने का शौक था। सुशांत ने इंजीनियरिंग की पढाई दिल्ली के कॉलेज से शुरू की, लेकिन उनका पढाई में मन नहीं लगा और उन्होंने चौथे इयर में ही पढाई छोड़ दी। 

यह भी पढ़े- Anil Kapoor Birthday: गैराज में काम कर, आज पाया है ये मुकाम

Sushant Singh Rajput Career

सुशांत को कॉलेज के दौरान डांस में रूचि हो गई, जिसके बाद उन्होंने पढाई छोड़, शामक दावक डांस अकादमी ज्वाइन कर ली। कुछ समय थियेटर करने के बाद सुशांत को स्टार प्लस का एक सीरियल में छोटा रोल मिल गया। इसके बाद उन्हें पवित्र रिश्ता सीरियल मिला जिसके द्वारा उन्हें घर घर पहचान मिल गई। 

सुशांत ने कुछ सालों बाद सीरियल छोड़ दिया और फिल्मों में ट्राय करने लगे। सुशांत को फिल्म मिली और 2013 में पहली फिल्म काई पो छे आई। इसके बाद इन्हें कई बड़ी फिल्मे मिली जैसे शुद्ध देसी रोमांस, एम एस धोनी, पीके, राब्दा, छिछोरे। सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा थी, जो उनकी मृत्यु क बाद रिलीज़ हुई थी। 

सुशांत ने अपने ही घर में फांसी लगा ली थी, इनके केस को अलग एंगल बना दिया गया और ड्रग्स से जोड़ दिया गया था। सुशांत की दोस्त रिया को इसके चलते कई महीने पूछताछ के लिए रिमांड पर भी भेजा गया था। बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े दिग्गज कलाकार, डायरेक्टर का नाम इससे जोड़ा गया। रिया, कारण जोहर की तरफ फँस का गुस्सा जम कर फूटा। अब इस केस में यह खबर आ रही है कि मृत्यु के बाद सुशांत को जिस हॉस्पिटल में ले जाया गया था वहां पोस्टमार्टम के दौरान उपस्थ्ति कर्मचारी ने बोला है कि सुशांत की हत्या हुई है, क्यूंकि जब उनकी बॉडी यहाँ आई थी तो उनके पैरों में चोट थी। अब देखना होगा ये केस क्या मोड़ लेगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here