9BEC7B79 AB07 4709 AE9F DFABC078207F
9BEC7B79 AB07 4709 AE9F DFABC078207F

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस लंबे समय से दयाबेन का इंतजार कर रहे हैं। दयाबेन का किरदार निभा रहीं दिशा वकानी लगभग 4 साल से शो से दूर हैं। इतने समय में मेकर्स भी दिशा को लगातार शो में आने के लिए अप्रोच कर रहे थे। मगर बात बन नहीं पा रही थी। अभी कुछ समय पहले ही मेकर्स ने दिशा के आने की उम्मीद छोड़ दया बेन के रोल के लिए किसी नई अभिनेत्री की खोज शुरू कर दी थी।और अंततः अब खबर आ रही है कि उन्हें एक अभिनेत्री में अपनी चुलबुली दया बेन मिल गईं।

यह भी पढ़े- TMKOC: जेठालाल की क्रश बबीता, जानिए इनकी प्यारी सी मोहब्बत को

अपने अलग तरह के बोलने के स्टाईल और गरबे से धूम मचाने वाली दया बेन दर्शकों के दिल में घर कर गईं। और ऐसा घर किया कि जब यह सुपरहिट शो दोबारा लौटा तो उसमें दया बेन नहीं थीं। ऐसे में कई लोगों ने निर्माताओं से गुजारिश की कि पुरानी दया बेन को शो में वापस लाया जाए। कई दर्शकों ने तो यहाँ तक कह दिया कि दया बेन के बिना यह शो बिना नमक की सब्जी के समान हैं। ऐसे में मेकर्स ने अपने दर्शकों की मांग को ध्यान में रखते हुए जब पुरानी दया बेन से बात नहीं बनी तो नई दया बेन खोजने में लग गए।

ऐश्वर्या सखूजा हो सकती हैं नई दया बेन:
हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा से एक प्रोमो भी आया था जिसमें जेठालाल को दया के आने की खबर से बेहद खुश दिखाया गया। प्रोमो देखने के बाद यह उम्मीदें भी बढ़ गईं हैं कि दया बेन जल्द ही शो में वापस आने वाली हैं। वहीं सूत्रों से खबर मिली है कि निर्माताओं ने जानी मानी टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या सखूजा को अप्रोच किया है। व उम्मीद लगाई जा रही है कि वह इस रोल के लिए जल्द ही हामी भी भर देंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here