उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मसूरी- देहरादून मार्ग पर Imperial Heights सोसाइटी के पास एक कार ओवर स्पीडिंग के चलते KFC के पास दिवार पर जा टकराई। मंगलवार दोपहर क़रीब 12 से 1 बजे के बीच यह हादसा हुआ। मसूरी से देहरादून को आ रही एक आलटो कार जिसका नम्बर UP12P0698 है, उसमें ड्राइवर समेत 7 लोग सवार थे। अच्छी खबर यह है की सभी सही सलामत है बस एक लड़की को गहरी चोट आई है। परन्तु वह ख़तरे से बाहर है।
यह भी पढ़े- केदारनाथ आपदा: वह काला दिन जब केदारनाथ में आया तबाही का सैलाब
वैसे तो यह हादसा काफ़ी बड़ा रूप ले सकता था। परन्तु ड्राइवर ने अचानक गाड़ी को मेन रोड से हटाकर बग़ल में Imperial Heights सोसाइटी के पास KFC के गेट के अंदर ले गया। जहां कार एक बाइक से टकराने के बाद दिवार पर जा टकराई और वही रुक गई। जिसके चलते एक बड़ा हादसा होते- होते बच गया। इसको देख आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई थी।