4611211B 4B14 4E17 97E6 938FDD51F3D4
4611211B 4B14 4E17 97E6 938FDD51F3D4

हमीरपुर में एक विवाह समारोह के दौरान एक चौंका देने वाला मामला सामने आया। जहां शादी से पहले ही दुल्हन ने दूल्हे पर थप्पड़ों की बारिश शुरु कर दी। यह देखकर वहां मौजूद घराती और बराती चौंक गए। इसके बाद हंगामा बढ़ता गया फिर घराती और बराती भी एक दूसरे पर टूट पड़े। देखते ही देखते शादी के लिए सजा पंडाल युद्ध के मैदान में बदल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले को संभालते हुए समझौता कराके शादी की रस्में पूरी कराई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ हमीरपुर के ललुवा थाना क्षेत्र में रविवार को एक मैरिज हाल में जालौन के आटा से बारात आई थी। बरात के पहुंचने के बाद वधू पक्ष ने वर पक्ष का खूब आवाभगत किया। बरातियों ने तरह- तरह के व्यंजन का लुफ्त उठाया। इसके बाद विवाह की रस्में अदायगी हो रही थी। इसी दौरान जयमाला का समय आया दूल्हा- दुल्हन बड़े अरमानों के साथ स्टेज पर पहुंचे। दूल्हे ने दुल्हन को जयमाला पहनाई जिसके बाद दुल्हन की बारी आई तो उसने जयमाला में दूल्हे को कई सारे थप्पड़ जड़ दिए।

यह भी पढ़े- सुरकंडा देवी मंदिर: रोपवे सेवा शुरू, 177 रुपये तय हुआ किराया

इन थप्पड़ों की बारिश पर घराती -बराती भी एक दूसरे से उलझे, दुल्हन का उग्र रूप देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए और दुल्हन स्टेज से उतरकर वहां से चली गई। इसके बाद बराती और घराती में विवाद बढ़ गया, मारपीट तक नौबत आ गई। इस मारपीट में कई लोग जख्मी हो गए। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को समझाकर मामला शांत करा दिया। फिर शादी की रस्में पूरी की गईं, हालांकि दुल्हन ने दूल्हे को क्यों थप्पड़ मारा, अब तक इसकी वजह सामने नहीं आई, लेकिन पुलिस की समझदारी से टूटती हुई शादी बच गई और खुशी-खुशी दुल्हन की विदाई हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here