AC947996 1FB0 40B9 9448 62B214FEB5CF
AC947996 1FB0 40B9 9448 62B214FEB5CF

उत्तराखंड के ऋषिकेश से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। जहां थाना मुनिकीरेती क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी तपोवन में नीम बीच के समीप ऋषिकेश निवासी तीन किशोर नहाते वक्त गंगा के तेज बाहों में डूब गए। जिनका अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है। इनकी तलाश में SDRF और आपदा प्रबंधन दल की टीम ने गंगा में सर्च आपरेशन चलाया लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चला।

ऋषिकेश के गुमानीवाला से छह किशोर अपने दोस्त वत्सल बिष्ट की जन्मदिन पार्टी मनाने गए हुए थे। फिर कुछ देर बाद नीम बीच में वत्सल सहित वह गंगा में नहाने के लिए उतर गए। जहां गंगा का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ था। जिसके चलते वह गंगा के तेज बहाव की चपेट में आ गए।

यह भी पढ़े- काशीपुर: 68 वर्ष के बुजुर्ग ने 12 वर्ष की किशोरी के साथ हैवानियत की सारी हदें की पार

गंगा में डूबने वाले तीनों किशोर की पहचान आर्यन बंगवाल (16 वर्ष) पुत्र वीरेंद्र बंगवाल, वत्सल बिष्ट (17 वर्ष) पुत्र महेंद्र सिंह बिष्ट और प्रतीक मलेठा (16 वर्ष) पुत्र राकेश चंद्र सभी निवासी गली नंबर 28 गुमानीवाला, श्यामपुर, ऋषिकेश के रूप में हुई है।

SDRF निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि शनिवार, 16 जुलाई की शाम करीब तीन बजे मुनिकीरेती थाना से सूचना मिली की नीम बीच के समीप तीन किशोर गंगा में डूब गए हैं।

राज्य में 19 को बारिश से हो सकती है तबाही, सतर्क रहें

उत्तराखंड में मॉनसून की बारिश दो दिनों की राहत देने के बाद एक बार फिर से रौद्र रूप धारण करने को हो रही है। मौसम विभाग ने साफ तौर पर कह दिया है कि 19 और 20 जुलाई को घरों से बाहर न निकलें। अगर आप उत्तराखंड में यात्रा या किसी और राज्य से उत्तराखंड में आने के बारे में प्लान कर रहे हैं, तो इन दो दिनों में बिल्कुल न करें। और हो सके तो 22 जुलाई तक सब्र करें क्योंकि 22 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग दे चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here