3BB95625 FE76 48C1 B2F9 740648268924
3BB95625 FE76 48C1 B2F9 740648268924

उत्तराखंड राज्य में गुलदार का आतंक(Tiger Attack) लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आएँ दिन कही ना कही से गुलदार के आतंक की खबरें सामने आ रही है। ऐसे में एक और खबर तहसील टुंगरा गांव से सामने आ रही है। जहां खेत में काम कर रहे एक बुजुर्ग आदमी पर गुलदार ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद से बुजुर्ग को सीएचसी चकराता में भर्ती कराया गया। सीएचसी चकराता में बुजुर्ग आदमी को प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पिछले एक माह के अंदर क्षेत्र में यह दूसरी बार बाघ ने किसी मानव पर हमला किया है।

स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग वालों से गुलदार को पकड़े जाने की मांग की है। रविवार 24,2022 की सुबह ग्राम टुंगरा निवासी अमर सिह (63वर्ष) रिखाड़ गांव के पास स्थित अपनी रेयगाड छानी स्थित खेतों के किनारे उगी जंगली घांस को हटाने के लिए दवा का छिड़काव कर रहे थे। इसी दौरान खेत के समीप स्थित एक गोशाला के अंदर घात लगाए बैठे गुलदार ने अचानक बुजुर्ग पर हमला(Tiger attack) बोल दिया।

बुजुर्ग ग्रामीण के हाथ में दवा छिड़कने वाली मशीन थी। जिस से अपना बचाव करने के लिए उन्होंने गुलदार पर पर उल्टा धावा बोल दिया। तभी वहाँ आसपास के खेतों में काम कर रहे अन्य लोगों को यह सब दिखा तो उनके शोर से गुलदार बुजुर्ग को घायल कर वहां से भाग गया। आनन- फानन में बुजुर्ग के परिजन उन्हें लेकर चकराता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने घायल बुजुर्ग की मरहम पट्टी करने के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।

यह भी पढ़े- पुलिस महानिदेशक DGP Ashok Kumar की मां का हुआ निधन

डॉ. सीमा शर्मा ने बताया कि बुजुर्ग के चेहरे व आंख के पास चोट आई है। वैसे तो यह ज्यादा गम्भीर चोटें नही हैं लेकिन आंख का मामला होने के चलते उन्हें हायर सेंटर भेजा गया है। उधर ग्रामीण भाव सिह रावत, देवेंद्र रावत, वीरेंद्र रावत, चुन्नीलाल रावत, रमेश रावत सुरेंद्र रावत, आदि का कहना है कि कुछ दिन पहले ही गुलदार ने बिसोइ गांव में भी एक व्यक्ति पर हमला किया था। इसके साथ ही बिरमौऊ गांव में भी एक हमला गुलदार ने किया।

सभी ग्रामीणों ने मिलकर वन विभाग से तत्काल गुलदार को पकडने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह गुलदार घातक होता जा रहा है। जो फिर से कभी भी बडा हादसा कर सकता है। डीएफओ चकराता कल्याणी नेगी का इस मामले में कहना है कि सम्बंधित रेंज अधिकारी को निर्देशित कर गुलदार को चिन्हित करने व पिंजरा लगाने के निर्देश दिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here