वैसे तो यह रिश्ता किसी इंट्रोडक्शन का मोहताज नही है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं हमारे सोनी सब(SONY SAB) टीवी चैनल के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा(TMKOC) की। और इस शो की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आज भी कई सारे लोग इन स्टार कास्ट के असली नाम से इन्हें नही पहचानते हैं। बल्कि जिस नाम से वह शो में भूमिका निभाते है, उसी नाम से वह पूरे भारत में प्रसिद्ध है
Dilip Joshi (जेठालाल):
इस शो के एक लीडिंग किरदार जेठालाल जी हैं। ये एक ऐसा किरदार है जिसने शो में जान फूंक दी है। हँसी मजाक हो या कोई सीरियस सिचुएशन, जेठालाल हर रोल को बखूबी निभा जाते हैं। इस शो ने सालों से लोगो मे काफी रोमांच और उत्साह बनाया हुआ है।
Munmun Dutta (बबिता):
ठीक उसी तरह एक किरदार और भी है इस शो में जो किसी इंट्रोडक्शन का मोहताज नही। अब बता ही देते हैं की हम जिस रिश्ते की बात कर रहे हैं। वह है शो की दूसरी मेन किरदार, जो शो में अक्सर जेठालाल का दिन खूबसूरत बना देती है, बस अपनी एक हल्की सी झलक दिखाकर। जेठालाल की खूबसूरत सी जान है उनकी “बबिता जी।”
बबिता जी और जेठालाल के किस्से शो में भले ही गोकुलधाम वालो से छिपे हों। लेकिन इनकी केमिस्ट्री शो में जान डाल देती है। शो के हर एपिसोड में जेठालाल बबिता जी को तवज्जो दिए बिना नही रह सकता।
जब भी मौका मिल जाए बबिता जी को इम्प्रेस करने का तो जेठालाल कोई भी मौक़ा नहीं छोड़ता। कभी बबिता जी का कोई काम पूरा करना हो, तो जेठालाल जी जान लगा देता है उस काम को करने में। इसके साथ ही जेठालाल कोई भी मौका नही गवाता बबिता जी से अपने दिल की बात कहने में, लेकिन उसके अल्फाज़ जुबान पर आते- आते दिल मे ही रह जाते हैं। फिर भी जेठालाल का मन उदास नही होता और फिर से एक नए मौके की तलाश में जेठालाल उम्मीद कर लेता है।
एंटरटेनमेंट का तड़का जेठा की दीवानगी:
तारक मेहता का उल्टा चश्मा(TMKOC) दर्शको का 14 साल से फेवरेट शो है और दर्शको को लगातार एंटरटेन करता आ रहा है। शो में जेठालाल और बबिता की प्यारी सी तू-तू, मैं-मैं दर्शकों को बहुत ही अधिक पसंद आती है। जेठालाल बबिता जी के साथ चाहे गणपति महोत्सव के प्रोग्राम हो या स्वतंत्रता दिवस का फंक्शन हर मौके पर अपनी पत्नी दया तो कम लेकिन बबिता जी के साथ डांस का मौका कभी नही गवाता।
यह भी पढ़े- विदेशी लड़कियों से शादी करने वाले दिग्गज भारतीय क्रिकेटर
ऐसा ही एक एपिसोड है जो जेठालाल के दिवानेपन की पोल खोल देता है। लेकिन शो की स्क्रिप्ट गोकुलधाम वालो से जेठालाल की पोल खोलने से बचा लेती है। एपिसोड में सामूहिक रक्षाबंधन का उत्सव मनाया जाना था। सारा गोकुलधाम काफ़ी एक्साइटेड था। ठीक दूसरी तरफ जेठालाल के चेहरे पर मायूसी छाई हुई थी। मायूसी की वजह बबिता जी जिन्होंने जेठालाल को राखी बांधने की पूरी तैयारी कर ली थी। जेठालाल जो हमेशा बबिता जी से बात करने का बहाना ढूंढने वालो में से था इस एपिसोड में बबिता जी से दूर भाग रहा था।
हालांकि बबिता जी जेठालाल को राखी नही बांध पाती क्योंकि तब तक उनका भाई आ जाता है और जेठालाल बच जाता है। इस एपिसोड ने देखने वालो के दिल मे भी सस्पेंस बना दिया था कि क्या होगा, बबिता जी राखी बांधेंगी या नही? और कहते है ना स्टार्टिंग चाहे कुछ भी हो, एंड हमेशा खूबसूरत होता है। लोगो को यह एपिसोड काफी पसंद आया। आज सालों बाद भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है। और जेठालाल की बबिता जी के लिए दीवानगी शो की जान है।