EB579591 DB30 4E14 94CB C0094424E210
EB579591 DB30 4E14 94CB C0094424E210

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से रिश्तों के कत्ल का शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां एक पति की हैवानियत के चलते पति- पत्नी के पवित्र रिश्ते हुए शर्मसार। नशे की लत पूरी करने के लिए एक पति ने अपनी ही पत्नी को गलत धंधे में उतार दिया। इतना ही नहीं उसने अपनी पत्नी का कुछ लोगों से रेप तक करवाया है। जब पत्नी ने गलत काम करने से मना किया तो पति उसके साथ मारपीट करने लगा। इतना ही नहीं वह उसे जान से मारने की धमकी तक देता था। पीड़िता ने बताया कि यह सिलसिला शादी के कुछ महीनों के बाद से ही शुरू हो गया था। गुरुवार यानी 7 जुलाई को पीड़िता ने पति और उसके दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मामला गोरखपुर जिले के खोराबार इलाके का है।

पीड़िता ने सुनाई अपनी आपबीती:
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि “मैं बांसगांव की रहने वाली हूँ, मेरे परिवार में माता- पिता और बहनें हैं। 8 महीने पहले नवंबर 2021 में मेरी शादी खोराबार के युवक के साथ हुई थी। मेरा परिवार काफी गरीब है। इसलिए शादी में मेरे घरवालो ने मुझे कोई खास दहेज नहीं दिया। कुछ जरूरत का सामान देकर ही परिवार के लोगों ने मेरी शादी कर दी”। आगे बढ़ते हुए उसने बताया की- शादी के समय मुझसे कहा गया था कि मेरा पति प्राइवेट काम करता है, लेकिन बाद में मुझे पता चला कि वह कोई भी काम नहीं करता है। पति हर रोज शराब पीकर घर आता और मारपीट करने लगता। जब मैं उससे काम करने के लिए कहती, तो उल्टा मुझसे ही पैसे कमाने और मायके वालों से पैसे मांगने की बात करने लगता था। कई बार हमारी इस बात को लेकर बहुत लड़ाई भी हुई है। शादी में दहेज नहीं मिलने पर भी वह अक्सर मेरे साथ मारपीट करता, लेकिन में सहती रही।

यह भी पढ़े- Uttar Pradesh: पौटा डैम में मिला वीर का शव, मगरमच्छ ने बनया था अपना शिकार, बिलख उठे परिजन

इसके साथ ही पीड़िता ने बताया कि उसके मायके के लोग काफी गरीब हैं, इसलिए पति की मांग पूरी नही कर सकें। इस बात को अब काफी महीने बीत चुके थे। और मै यह जान गई थी कि मेरा पति नशे का आदी है। वह अपनी शराब की लत पूरी करने के लिए सब कुछ कर सकता है। जब लत पूरी नहीं होती, तो वह मारपीट करने लगता। यहां तक तो में सहती गई, लेकिन अब बात सिर्फ इतने पर भी नहीं रुकी थी।

पति अपने दोस्तों को लाता था घर:
पीड़िता ने बताया कि उसका पति आए दिन शराब पीकर आता और अपने दोस्तों को भी घर लाने लगा था। नशे में पति मुझसे अपने दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगा। मना करने पर वह मारता-पीटता और जान से मारने की धमकी देता था। कुछ दिन तो किसी तरह में इसे टालती रही। मगर, अब वह आए दिन शराब के नशे में खुद और अपने दोस्तों के साथ मिलकर मेरा रेप करने लगा। उसके बदले उसके दोस्त उसे शराब पिलाते थे। इससे वह परेशान आ चुकी थी, इसलिए उसने पुलिस से शिकायत कर दी। उसने पुलिस को बताया कि 6 महीने से वह जबरदस्ती खुद तो मेरा रेप करता ही था और अपने दोस्तों से भी कराता था। रेप के बाद वह अपने दोस्तों के साथ मेरा अश्लील वीडियो बना लिया करता था। इससे वह काफी परेशान हो गई थी।

इंस्पेक्टर खोराबार नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया, महिला की तहरीर पर पति और उसके दोस्त विक्की उर्फ लक्की के खिलाफ रेप, छेड़खानी, मारपीट, दहेज उत्पीड़न और IT एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here