har ki pauri haridwar
har ki pauri haridwar

हरिद्वार: पूरा देश आज बैसाखी का पर्व मना रहा है वही पूरे 2 साल बाद आज बिना किसी रोक-टोक के धर्मनगरी हरिद्वार में बैसाखी व मेष सक्रांति के लिए स्नान किया जा रहा है आपको बता दें कि स्नान पर्व को लेकर सभी होटल 1 सप्ताह पहले ही बुक हो गए थे वही स्नान पर्व के 1 दिन पहले ही यात्रियों का आना शुरू हो गया था।

संतों की नगरी कहीं जाने वाली हरिद्वार में 1 दिन पहले यानी कि बुधवार को श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई थी आपको बता दें कि शहर के सभी होटल व धर्मशालाएं एवं गंगाघाटों पर यात्रियों का हुजूम नजर आया। स्नान पर्व के लिए बाजारों में भी यात्रियों की भीड़ रही और यात्रियों ने जमकर खरीदारी की मंदिरों में भारी मात्रा में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर दर्शन किए वहीं आज बैसाखी के साथ ही मेष संक्रांति का स्नान भी है और आज शाम 6:00 बजे तक हरिद्वार पुलिस के लिए यात्रियों को संभालना एक चुनौती का काम है।

यह भी पढ़े: चार धाम यात्रा की कर रहे हैं तैयारी, तो यें हेल्पलाइन नंबर करें ले नोट, मिलेगी मदद

चौक-चौराहों पर ड्यूटी संभालते नजर आए पुलिसकर्मी

स्नान पर्व व सद्भावना सम्मेलन से 1 दिन पहले ही श्रद्धालुओं के हरिद्वार पहुंचने के चलते सुबह से ही शहर के मुख्य चौराहे व संपन्न मार्गो पर सिविल पुलिस के साथ ही यातायात पुलिस व सीपीयू के जवान भी ड्यूटी संभालते नजर आए वहीं शाम के वक्त लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा क्योंकि शाम के समय हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ गया।

ब्रह्म मुहूर्त में होगा बैसाखी का स्नान

ज्योतिष आचार्य विकास जोशी ने बताया कि सक्रांति पर्व व आस्था का पर्व वृद्धि योग में होगा वही अगर कोई भी ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करता है तो उसे लाभ मिलेगा स्नान के समय की अगर बात करें तो सुबह 5:30 बजे से 7:30 बजे तक दानवा स्नान का समय रहेगा।

व्यापारियों और होटल मालिकों के खिले चेहरे

सक्रांति व बैशाखी स्नान के चलते यात्रियों की भीड़ हरिद्वार में उमड़ी जिस वजह से होटल के रूम की भारी मात्रा में बुकिंग हुई जिसके चलते होटल मालिक को और व्यापारियों के चेहरे खिल गए उन्होंने कहा कि हर साल इस तरह से बैसाखी का पर्व मनाया जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here