OTT पर ये 5 Horror सीरीज देख उड़ जाएंगे होश, लाइट बंद करने से लगेगा डर! देखें लिस्ट

Horror Web Series : OTT पर कई वेब सीरीज रिलीज़ होती रहती है. इनमें तो कई ऐसी हैं जिसे देखने को बाद आपकी रूह कांप उठेगी. अगर आपको भी हॉरर मूवी देखनी पसंद हैं तो आप इन वेब सीरीज को देख सकते हैं. इन वेब सीरीज को देखने के बाद आप अपने घर में लाइट बंद करके नहीं रह पाएंगे. साथ ही आपके रातों की नींद भी उड़ जाएगी. इसलिए आप इन्हें अकेले बिल्कुल भी ना देखें. तो आइए जानते हैं ओटीटी की सबसे हॉरर वेब सीरीज के बारे में.

Parchayee Web Series

इसे आप ZEE5 पर देख सकते हैं. यह घोस्ट वेब सीरीज (Parchayee Web Series) बेहद डरावनी है. इसकी कहानी मंसूरी के पहाड़ों की है. जहां एक स्कूल में अचानक बच्चे किडनेप होने लगते हैं. जिस वजह से शहर में डर का माहौल बन जाता है. इसे देखते हुए बच्चों की सुरक्षा बढ़ाई जाती है. पुलिस किडनेपर को पकड़ नहीं पाते हैं. तभी यह सुनने को मिल जाता है कि बच्चों की किडनैपिंग कोई आदमी नहीं भूत कर रहा है.

Adhoora Web Series

इस वेब सीरीज को आप Amazon Prime पर देख सकते हैं. अधूरा वेब सीरीज (Adhoora Web series) एक बोर्डिंग स्कूल के दो दोस्तों की कहानी पर बनी है. इसमें से एक दोस्त जिसका नाम निनाद रमन है वो गे होता है और उसे इस वजह से उसे काफी शर्मिंदा किया जाता है. इसके आगे की कहानी आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.

Betaal Web Series

यह वेब सीरीज (Betaal Web Series) शाहरुख़ ख़ान के प्रोडक्शन हाउस में बनी है. इस वेब सीरीज़ को आप Netflix पर देख सकते हैं. इस वेब सीरीज़ के बारे में ऐसा बहुत कुछ है, जो जानने लायक है. इसकी कहानी एक गांव की है, जहां आदिवासी रहते हैं. अग्रेंजों के जमाने का एक ब्रिज है, जिसे खोलकर हाइवे बनाया जाना है. लेकिन, इस ब्रीज के पीछे कुछ नकारात्म शक्तियां हैं. इसे देखने के बाद आपके रातों की नींद उड़ जाएगी.

Inspector Rishi Web Series

इंस्पेक्टर ऋषि 2024 (Inspector Rishi Web Series) तमिल भाषा की हॉरर क्राइम ड्रामा टेलीविज़न सीरीज़ है. इसे आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं. इसके लिए जेएस नंदिनी द्वारा निर्मित, लिखा और निर्देशित किया गया है. इस सीरीज के हर एपिसोड में आपकी चीख निकल जाएगी. ये पूरी सीरीज एक जंगल और उसके आसपास के गांव पर बनाई गई है.

Bloody Ishq

विक्रम भट्ट के डायरेक्‍शन में बनी ‘ब्‍लडी इश्‍क’ (Bloody Ishq Web Series) बेहद डरावनी मूवी है. इसमें बालिका बधू फेम एक्ट्रेस अविका गौर ने लीड रोल किया है. इसे आप Disney Plus Hotstar पर देख सकते हैं. इसमें आपको एक सुनसान आईलैंड पर बने एक हवेली की कहानी देखने को मिलेगी.

Leave a Comment