B5810AAE 1DCF 4EB9 BFE8 0F32975F5D6C
B5810AAE 1DCF 4EB9 BFE8 0F32975F5D6C

केदारनाथ आपदा की नौवीं बरसी पर ऋषिकेश श्यामपुर निवासी साइकिलिस्ट कुलदीप असवाल शुक्रवार को चौथे दिन दोपहर में केदारनाथ बाबा के धाम पहुंचे। ऋषिकेश के पहले साइकिलिस्ट है जो साइकिल से केदारनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने वहां केदारनाथ आपदा में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनकी यह माँ से इच्छा थी। ब्लू राइडर साइकिल ऋषिकेश के संरक्षक कुलदीप असवाल (58) वर्षीय हैं वे गुरुवार को ऋषिकेश से केदारनाथ मंदिर साइकिल से पहुंचे।

यहां भी पढ़े- ऋषिकेश: हुड़दंगियों से कराई घाट की सफाई, फिर किया चालान

ब्लू राइडर प्रवक्ता राकेश सिंह ने बताया कि ब्लू राइडर ग्रुप के संरक्षक कुलदीप असवाल शुक्रवार को चौथे दिन दोपहर में केदारनाथ बाबा के धाम पहुंचे। वह ऋषिकेश के पहले साइकिलिस्ट हैं जो साइकिल से केदारनाथ बाबा के धाम पहुंचे। उनकी यहां मन से इच्छा थी कि वह साइकिल से पहुंचकर 16 जून 2013 की भीषण आपदा में मारे गए उन श्रद्धालुओं को अपनी और अपनी साइकिल ग्रुप की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें। केदारनाथ धाम पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले पुण्य श्रद्धालुओं की आत्माओं की शांति के लिए केदारनाथ बाबा से प्रार्थना की और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

कुलदीप असवाल 4 दिन में केदारनाथ बाबा के धाम पहुंचे उनका पहला पड़ाव ऋषिकेश से श्रीकोट, श्रीनगर में रहा। दूसरा पड़ाव कुंड, तीसरा पड़ाव गौरीकुंड और चौथा पढ़ाओ केदारनाथ धाम था। शुक्रवार को वह ऋषिकेश के लिए वापसी करेंगे ब्लू राइडर अध्यक्ष व प्रबंधक ज्योति शर्मा, एवं शैलेंद्र बिष्ट, संजय गुप्ता ने कहा कि ऋषिकेश पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। कुलदीप असवाल इससे पूर्व में साइकल से ही पोंटा साहिब वह हिमाचल की यात्रा कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here