भारतीय टीवी इंडस्ट्री से एक बड़ी और शॉकिंग खबर सामने आ रही है। जहां टीवी अभिनेत्री Tunisha Sharma ने शनिवार 24 दिसंबर को टीवी सीरियल के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद उन्हें तुरन्त अस्पताल ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि Tunisha Sharma ने मेकअप रूम में अपनी जान दी। सब टीवी पर आने वाले अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल में शहजादी मरियम का किरदार अदा करने वाली Tunisha Sharma टीवी इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम रही हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि वह पिछले कुछ दिनों से सेट पर उदास सी नजर आ रही थीं। फिलहाल अभी तक आत्महत्या करने की सही वजह सामने नहीं आई है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि 20 वर्ष की तुनिषा ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप से की थी। जिसके बाद वह चक्रवर्ती अशोक सम्राट, गब्बर पूंछवाला, शेर-ए-पंजाब: महाराजा रणजीत सिंह, इंटरनेट वाला लव, इश्क सुभानअल्लाह और अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल जैसे सीरियल्स में भी नजर आई।
यह भी पढ़े- Anil Kapoor Birthday: गैराज में काम कर, आज पाया है ये मुकाम
खुशमिजाज स्वभाव की अभिनेत्री तुनिशा शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं। हमेशा सेट पर बेहद खुश रहने वाली तुनिशा द्वारा इस तरह से अचानक सुसाइड कर लेने से उनके सभी फैंस एवं इंडस्ट्री को बहुत बड़ा झटका लगा है।
आपको बता दें की सोनी सब टीवी के सीरियल ‘अलीबाबा : दास्तान ए काबुल’ की प्रमुख अभिनेत्री तुनिशा शर्मा को लोकप्रियता कटरीना कैफ की फिल्म फितूर से मिली थी। इस फिल्म में उन्होंने यंग फिरदौस की भूमिका निभाई थी। इसके साथ ही वो बार-बार देखो में यंग दीया की भूमिका भी निभा चुकी हैं। इन दोनों ही फिल्मों में एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने कटरीना कैफ के बचपन का रोल निभाया था। एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भिवाड़ी के अस्पताल भेजा गया है।