B0C0239B 20B5 4314 B4E2 9D79D80996E7
B0C0239B 20B5 4314 B4E2 9D79D80996E7

मानसून की दस्तक के साथ पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण प्रदेशभर में हालात काफ़ी खराब हो रहे है। बारिश के कारण नदियां भी उफान पर हैं। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। देहरादून मे बारिश के इस ख़तरनाक कहर में दो बच्चियां नाले में बहने से लापता हो गई है। जिनकी तलाश में SDRF टीम जुटी हुई है।

यह भी पढ़े- नंदप्रयाग: छुट्टी पर घर आए सेना के जवान की दर्दनाक हादसे में मौत

यह पूरी घटना रायपुर क्षेत्र के तरला आमवाला इलाके की बताई जा रही है। जहां दो सगी बहनें बारिश के जलभराव के कारण नाले में बहकर लापता हो गई है। तेज बारिश के बहाव में नाले में बहने वाली इन दोनो लड़कियों में से एक बच्ची की उम्र 6 साल और दूसरी बच्ची की 7 साल बताई जा रही है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद से ही SDRF की टीम और स्थानीय पुलिस लापता बच्चियों की तलाश में जुटी हुई हैं। यह दोनो लापता बच्चियां मूल रूप से बिहार की रहने वाली हैं। पुलिस की टीमें तरला आमवाला क्षेत्र में कार्रवाई में जुटी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here