केदारनाथ में दो वाटर एटीएम बनकर हुए तैयार

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद स्थित केदारनाथ धाम में अब तीर्थयात्रियों को पीने के पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। लोनिवि डीडीएमए ने केदारनाथ धाम में सरस्वती और मंदाकिनी नदी की तरफ दो अलग- अलग वाटर एटीएम तैयार कर दिए है।

आगामी केदारनाथ की यात्रा सीजन में तीर्थयात्रियों को इन वाटर एटीएम में ठंडे और गरम पानी की सुविधा आसानी से उपलब्ध होगी। केदारनाथ धाम में अक्सर तीर्थयात्रियों को पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है। यात्रा सीजन के दौरान तीर्थयात्रियों को बोतल बंद पानी पर ही निर्भर रहना पड़ता है। किंतु अब सरकार और प्रशासन ने यात्रियों की इस समस्या का समाधान कर लिया है। इसके साथ ही एक बेहतर उपाय के साथ इन वाटर एटीएम का संचालन शुरू किया है।

अलकनंदा और मंदाकिनी नदी पर अलग- अलग वाटर एटीएम तैयार किए गए है। इनमें प्रति एटीएम 20-20 नल लगाए गए है। एक एटीएम की छमता करीब एक हजार लीटर है। इनमें एक एटीएम पर एक बार में 22 लोग एक साथ पानी पी सकते है।

एसपी ने किया सोनप्रयाग और गौरीकुंड का निरीक्षण

आगामी केदारनाथ धाम की यात्रा को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने सोनप्रयाग व गौरीकुंड का निरीक्षण करते हुए यातायात और पार्किंग व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रा में पार्किंग स्थलों तक पहुंचने के लिए एप्रोच मार्ग सही कराने के लिए संबंधित विभागों से पत्राचार करने को कहा।

पुलिस अधीक्षक ने गौरीकुंड पहुँचकर वहां घोड़ा पड़ाव और चौकी का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस चौकी के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव तैयार कर कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े- Rudraprayag में सुरंग के साथ पुल निर्माण का कार्य भी हुआ शुरू

सोनप्रयाग में प्रस्तावित थाना भवन का निर्माण मास्टर प्लान के तहत होने से पूर्व जरुरी औपचारिकताएं पूरी करने और इस्टीमेट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक विमल रावत, प्रतिसार निरीक्षक गणेश लाल मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here