Udaipur Murder Case: BJP नेता कपिल मिश्रा ने घोषणा की है कि वे उदयपुर में मारे गए कन्हैयालाल के परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता करेंगे। ये पैसे क्राउड फंडिंग के जरिए समाज के लोगों से इकट्ठा किया गया हैं। कन्हैया लाल को बचाने की कोशिश में इस घटना में घायल हुए ईश्वर सिंह के परिवार को भी 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की जाएगी। कपिल मिश्रा अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उदयपुर जाकर यह पैसा कन्हैया लाल के परिवार को देंगे।
कपिल मिश्रा ने ट्वीट के माध्यम से बताया है कि यह देखकर उन्हें सुखद अनुभूति हो रही है कि आज पूरा हिन्दू समाज Udaipur Murder Case वाले कन्हैया लाल के परिवार के साथ खड़ा हुआ है। वे जल्द ही यह धनराशि कन्हैयालाल के परिवार को सौपेंगे। उन्होंने आज मृत कन्हैयालाल के बेटे से बात कर सांत्वना दी और हर सम्भव सहायता के लिए परिवार के साथ खड़े रहने की भी बात कही है।
यह भी पढ़े- राजस्थान में इन्टरनेट सेवा हुई बन्द, आदेश जारी
बता दें कि उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के बाद से शहर में तनाव का माहौल हो गया है। लोग सड़क पर उतरकर पत्थरबाजी भी कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इसके अलावा कार्रवाई करते हुए उदयपुर के धानमंडी थाने के एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) भंवर लाल को मंगलवार को दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के बाद लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।