महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर उद्धव ठाकरे ने बड़ी कार्यवाही की है। उन्होंने शिंदे को शिवसेना के सभी पदों से मुक्त कर पार्टी से भी निकाल दिया है। उद्धव ने इसे शिंदे की पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का कारण दिया है। शिंदे ने हाल ही में नए मुख्यमंत्री के रूप में कुर्सी सम्भाली है व उनके साथ भाजपा नेता देवेंद्र फडवीस ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उद्धव के इस फैसले को शिंदे के उन दावों पर हमला बताया जा रहा है जिसके जरिए वह शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की विरासत पर दावा कर रहे हैं।
फडवीस की दिखने लगी है नाराज़गी:
भाजपा गठबंधन सरकार 4 जुलाई को विधानसभा में शक्ति परीक्षण का सामना करेगी। वहीं देवेंद्र फडवीस ने मुम्बई में हो रहे जश्न में जाने से इंकार कर दिया। कयास लगाए जा रहे हैं कि देवेन्द्र उपमुख्यमंत्री के पद से संतुष्ट नहीं हैं। जबकि उद्धव के इस्तीफे पर उन्होंने मिठाई खिलाकर खुशी ज़ाहिर भी की थी। फडवीस की नाराज़गी निश्चित ही बीजेपी के लिए मुश्किल साबित हो सकती है।
गोवा पहुंचे शिंदे विधायकों के डांस पर दिखाई नाराज़गी:
यह भी पढ़े- हैदराबाद में रैली करेंगे पीएम मोदी
महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शुक्रवार को गोवा पहुंचे व अपने समर्थक विधायकों से मुलाकात की। उन्होंने उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद गोवा के होटल में ठहरे बागी विधायकों के डांस पर नाराजगी जाहिर की है। होटल से निकलकर शिंदे ने कहा कि वह शनिवार को विधायकों के साथ मुंबई में बैठक करेंगे। यानी सभी विधायक शनिवार को मुंबई पहुंचेंगे और बैठक में शामिल होंगे। नई सरकार ने 3 और 4 जुलाई को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। शिंदे सरकार इस दौरान अपना बहुमत साबित करेगी। इसके बाद नए मंत्रिमंडल पर भी चर्चा होने की संभावना बताई जा रही है।