43773CE3 C28A 4DFA 8C55 2D6C4005E83F
43773CE3 C28A 4DFA 8C55 2D6C4005E83F

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के क्षेत्र केलाखेड़ा में रिश्तेदारी में आ रहे साइकिल सवार भाई- बहन को एक तेज रफ्तार गाडी ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि उसका भाई बुरी तरह से चोटिल हो गया। एम्बुलेंस के समय पर न पहुंचने के कारण पुलिस जीप में ही घायलों को अस्पायल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद किशोरी को मृत घोषित किया।

गौरतलब है कि गोपाल, निवासी ग्राम मुँडिया की 14 वर्षीय बेटी आरती व 16 वर्षीय पुत्र अभिषेक अपने किसी रिश्तेदार के यहां पर आ रहे थे। दोनों बच्चे साइकिल पर सवार थे, राजमार्ग पर स्थित फिदानगर मोड़ के पास एक अनियंत्रित गति से आ रही कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि लड़के को भी काफी चोटें आई।

यह भी पढ़े- रुद्रप्रयाग: 100 मीटर गहरी खाई में गिरा युवक

कार चालक दुर्घटना के बाद मौके से कार लेकर फरार हो गया। पास से ही गुजर रहे स्कूल के बच्चों ने इस पूरी घटना को होते हुए देखा एवं डायल 112 पर कॉल करके ऐंबुलेंस को सूचित किया। सूचना के बावजूद ऐंबुलेंस काफी देर तक घटनास्थल पर नही पहुँची।

पुलिस को सूचना दिए जाने पर आई पुलिस टीम घायलों को पुलिस जीप में ही गदरपुर जिला अस्पताल में लेकर गई। जहां पर चिकित्सकों नें किशोरी को मृत घोषित कर दिया, पुलिस टीम द्वारा मृतका के शव को पोस्टमार्टम हेतु पोस्टमार्टम हाऊस भेज दिया गया। किशोरी की मृत्यु की सूचना परिवार के लोगों को मिलते ही घर में शोक फैल गया।

SO बीसी जोशी से मिली सूचना के अनुसार घटना के स्थान से एक कार की नम्बर प्लेट प्राप्त हुई है। जिसके आधार पर आगे की खोजबीन की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि तहरीर मिलने पर उचित कार्यवाही की जाएगी। गांव के लोगो से मिली सूचना के अनुसार हादसे में मारी गई किशोरी सात भाई बहनों में पांचवें नम्बर की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here