04020D89 E7CC 4FE2 A29F 36FCD9337E7A
04020D89 E7CC 4FE2 A29F 36FCD9337E7A

UK Board Result 2022: उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट आज अपराह्न 4 बजे जारी किया जाएगा। उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट अपनी वेबसाइट के साथ SMS के जरिए भी चेक करने की सुविधा दे रहा है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने नतीजे कुछ ही मिनट में चेक कर सकेंगे। पिछले साल के रिजल्ट की बात करें तो 12वीं क्लास में 99.56 फीसदी छात्र पास हुए थे। जबकि 10वीं का रिजल्ट 99.09 फीसदी रहा था। हालांकि पिछले साल कोरोना महामारी के कारण परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया था।

यह भी पढ़े- Assam Rifles Recruitment 2022: 10वीं पास वालों के लिए फौज में जाने का सुनहरा मौका

वेबसाइट पर ऐसे चेक करें UK Board Result 2022:

  • • सबसे पहले उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट्स uaresults.nic.in या ubse.uk.gov.in पर जाए।
  • • वेबसाइट पर आपको उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट का लिंक मिलेगा।
  • • उस लिंक पर क्लिक करके अपना रोल नंबर डालें
  • • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा

SMS के जरिए ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट:

  • • 10वीं कक्षा के रिजल्ट के लिए SMS में UK10 ‘( रोल नंबर)’ टाइप करें।
  • • 12वीं कक्षा के रिजल्ट के लिए UK12 ‘( रोल नंबर)’ टाइप करें।
  • • अब 56263 नंबर पर मैसेज कर दें।
  • • कुछ समय में ही SMS में आपका रिजल्ट आ जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here