E5DB99CF 238E 41D7 8113 7F7BF2529AC8
E5DB99CF 238E 41D7 8113 7F7BF2529AC8

उन्नाव में नव संचालित अस्पताल में एक दिन पूर्व कार्य पर आई एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला।

यूपी में उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली के दुल्लापुरवा गांव में पांच दिन पहले शुरू हुए निजी अस्पताल में नर्स की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह अस्पताल के पीछे छत की सरिया से लटका हुआ उसका शव मिला। मां ने चार लोगों के खिलाफ गैंगरेप के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं पुलिस ने एक आरोपि को हिरासत में भी ले लिया है।

हरदोई-उन्नाव मार्ग पर दुल्लापुरवा गांव में 25 अप्रैल को ही न्यू जीवन अस्पताल का उद्घाटन हुआ था। आसीवन थाने के एक गांव की युवती ने शुक्रवार को ही यहां नर्स के रूप में काम शुरू किया था। इससे पहले वह डेढ़ साल से सफीपुर के एक अस्पताल में नर्स थी। नए अस्पताल में उसके काम का पहला दिन था, रात होने पर अस्पताल के संचालक नूर आलम ने रुकने को कहा था।

यह भी पढ़े- UP में पहली बार धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के नियम-कानून बिना भेदभाव के लागू किए गए।

देर रात को संचालक समेत चार लोगों ने मिलकर नर्स के साथ रेप किया। उसके बाद गले में रस्सी बांधकर छत से नीचे लटका दिया। सुबह आसपास के लोगों ने नर्स को लटका देखा तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने सीढ़ी लगाकर शव नीचे उतारा। नर्स के मुंह पर मास्क लगा था और हाथ में रुमाल था। पुलिस और स्थानीय लोगों को इस बात पर हत्या का शक हुआ।

परिजनों को सूचना पहुंची तो मां व अन्य लोग अस्पताल पहुंचे। मां ने अस्पताल संचालक नूर आलम, चांद आलम, अनिल और एक अज्ञात के खिलाफ रेप व हत्या का मुकदमा लिखाया। एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि रेप व हत्या की रिपोर्ट लिखी गई है। एक आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही जबकि बाकी तीन की पुलिस तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here