उन्नाव: यूपी पुलिस के एक जवान का ऐसा वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है। बताया जा रहा है कि हेल्थ कैंप के दौरान ब्लड सैंपल लेते वक्त जब जवान ने इंजेक्शन देखा तो फूट-फूट कर रोने लगा। इतना ही नहीं वह चिल्लाते हुए कांपने भी लगा। किसी तरीके से साथी पुलिसकर्मियों ने उसे बड़ी मुश्किल से संभाला लेकिन वह बार-बार बुरी तरह से रोए ही जा रहा था। वहीं इसी दरमियान किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
दरअसल अपर पुलिस महानिदेशक नवनीत सिकेरा के निर्देश पर काली मिट्टी स्थित अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में चार दिन पहले एक हेल्थ कैंप का आयोजन रखा गया था। इसका मकसद था कि पुलिसकर्मियों की हेल्थ चेक की जाए। जवानों का रुटीन चेकअप करन के लिए ब्लड सैंपल लिया गया था। इसी दौरान एक जवान की बारी आई तो वह परीक्षण के लिए पहुंचा, डॉक्टर के हाथ में इंजेक्शन देखते ही वह जोर से चिल्लाने लगा। पहले तो सभी हैरान रह गए कि वह ऐसा क्यों कर रहा है लेकिन ज्यादा देर नहीं लगी ये समझने में कि वह इंजेक्शन से डर रहा है।
यह भी पढ़े- Prayagraj Viral Video: सांड़ के हमले से साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत, देखें वीडियो
जवान ने उस समय जैसी-जैसी हरकत की वो किसी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली। वीडियो बनाने के बाद उसे वायरल कर दिया। इस वीडियो में साथी जवानों ने उसे समझाया कि इंजेक्शन लगवाने में कोई दिक्कत नही है। एक मामूली दर्द होगा, लेकिन वह नहीं माना। आखिरकार वो ब्लड सैंपल देने के लिए नहीं माना तो साथी पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया तब जाकर खून निकलवाया गया। इसी दौरान का वीडियो वायरल होने की बात सामने आ रही है। जिसके बाद लोग इस वीडियो में तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।