2523467F 642C 4940 A112 7FE72D241A64
2523467F 642C 4940 A112 7FE72D241A64

UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि इसका रिजल्ट कब आएगा। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अब आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। शनिवार तक सभी कॉपियों की जांच पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद UP Board Result 2022 तैयार करने का काम जल्द से जल्द शुरू कर दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट की मानो तो हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम जून के दूसरे सप्ताह में घोषित करने की तैयारी यूपी बोर्ड कर रहा है। इसको लेकर शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है।

बताते चलें जैसे-जैसे कॉपियों का मूल्यांकन होता जा रहा है. वैसे-वैसे परीक्षार्थियों के अंक अपलोड होते जा रहे हैं। प्रयोगिक परीक्षाओं के अंक निजी स्कूलों से मंगा लिए गए हैं। इसके साथ ही हाईस्कूल के अतिरिक्त मूल्यांकन एवं इंटरमीडिएट के खेल और शारीरिक शिक्षा विषय के प्राप्त अंकों को पहले ही मांगा जा चुका है। गौरतलब है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के लिए पंजीकृत 5192689 अभ्यर्थियों में से 4775749 ही परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा सकुशल संपन्न होने के बाद पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जारी हो गया था।

यह भी पढ़े- Army Recruitment 2022: सेना में 10वीं और 12वीं के लिए क्लर्क सहित कई नौकरियां

प्रदेश के 271 केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की लगभग सवा दो करोड़ से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं की जांच चल रही है, जो शनिवार तक खत्म होने की पूरी संभावना है। वहीं बोर्ड सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने बताया कि इंटर की प्रयोगिक परीक्षाओं से वंचित छात्रों की लिस्ट मांगी गई है। सचिव ने 4 मई को जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here