D8112315 C336 41DB 9054 195F35DE9D79
D8112315 C336 41DB 9054 195F35DE9D79

UP Board परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं में छात्र-छात्राओं ने लिखे ऐसे उत्तर, हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए टीचर

उत्तर प्रदेश से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां पर UP Board की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जा रही है। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान परीक्षकों को हर बार की तरह इस बार भी अजीबो-गरीब उत्तर पढ़ने को मिल रहे हैं। किसी संबंधित प्रश्न का उत्तर लिखने के बजाय बच्चे अपने घर की समस्या लिख कर आए हैं, तो किसी ने सीता- राम का नाम लिखकर कॉपी भर दी है। कोई गुरुजी से पास करने की गुहार लगा रहा है, तो कोई कह रहा है कि गुरुजी पास कर दीजिए नहीं तो माता-पिता शादी करवा देंगे। वह आगे पढ़ना चाहती है।

यह भी पढ़े- पति बना हैवान: पत्नी से बनाता है अप्राकृतिक संबंध, विवाहिता पहुंची थाने

आपको बताते चलें उत्तर प्रदेश में उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के लिए चार केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए दो केंद्र बने हैं। दूसरे जिलों की कॉपियों का मूल्यांकन इन केंद्रो पर चल रहा है। एक परीक्षा केंद्र पर चार से पांच कॉपियां ऐसी निकली है जो सिर्फ सीता- राम से भरी हुई हैं। भूगोल विषय की उत्तर पुस्तिकाओं में कुछ छात्रों ने निबंध लिखे हुए है तो कुछ छात्रों ने पूरे प्रश्न ही उत्तर पुस्तिका में लिख डाले है। बता दे कि बोर्ड ने इस बार अच्छी लेखनी पर एक नंबर ज्यादा और कोर्स के बाहर से आए प्रश्न पर अंक देने के निर्देश दिए हैं। इस तरह के छात्रों को इन्हीं अंको से संतुष्ट होना पड़ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here