8CE12B38 91DB 48C2 80AC 2F6C914A31E5
8CE12B38 91DB 48C2 80AC 2F6C914A31E5

UP News: आगरा के न्यू आगरा स्थित प्रतीक्षा एन्क्लेव में सोमवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एमकॉम की छात्रा का शव कमरे में फंदे पर लटका हुआ था। जब उसके पिता आगरा अपनी बेटी से मिलने आए, तब इस घटना की जानकारी हुई। जब उन्होंने शव को लटका हुआ देखा तो उनकी चीख निकल गई। चीख की आवाज सुनकर वहां पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना प्राप्त होने पर पुलिस भी बिना देरी किए मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला सुसाइड का लग रहा है। इसकी लगातार जांच चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तथ्य सामने आएंगे।

यह भी पढ़े- उन्नाव: निजी अस्पताल में फंदे से लटका मिला युवती का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

बताते चलें कासगंज के मोहल्ला मोहन गली में रहने वाले राम कैलाश गुप्ता का घी का काम है। रामकैलाश की 5 बेटियां है। चार बेटियो की शादी हो चुकी है और छोटी का नाम सिमरन है। सिमरन करीब 1 साल पहले ही पढ़ाई करने के लिए आगरा आई थी। वह खंदारी स्थित कॉलेज में एमकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा थी। सोमवार को दोपहर के समय सिमरन का शव कमरे में फंदे पर लटका मिला।

बताया जा रहा है कि सिमरन इसके अलावा एसएससी की भी तैयारी में लगी हुई थी। और वह आगरा में न्यू आगरा क्षेत्र स्थित प्रतीक्षा एन्क्लेव में किराए का कमरा लेकर रह रही थी। उसका कमरा पहली मंजिल पर था। लेटेस्ट UP News जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here