C76FFC17 510B 4AB9 BDFE 25C8732B291A
C76FFC17 510B 4AB9 BDFE 25C8732B291A

भारतीय नौसेना में अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया(Navy Agniveer MR Recruitment 2022) अभी जारी है। इसमें आवेदन करने के लिए पहले 30 जुलाई यानी आज ही लास्ट डेट रखी गई थी। जिसको अब अगले माह की 1 तारीख तक के लिए बढ़ा दिया गया है। ऐसे में जिन इच्छुक अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वह भारतीय नौसेना के भर्ती पोर्टल joinindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि भारतीय नौसेना ने मैट्रिक स्तर(10वी पास) अग्निवीर भर्ती के लिए मैट्रिक रिक्रूट यानि एमआर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी। इसमें 1 अगस्त 2022 तक अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके बाद लॉग-इन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से 200 पदों पर भर्ती की जानी है। इन पदों पर 10वीं पास अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की डेट ऑफ बर्थ(DOB) 1 दिसंबर 1999 से 31 मई 2005 के बीच होनी चाहिए।

यह भी पढ़े- Yog Nagri Rishikesh : अंतिम संस्कार में आए व्यक्तियों को पीटने वाले तीन दबंग गिरफ्तार

सभी अभ्यर्थियों का प्राथमिक चयन 10वीं में मिले अंकों के आधार पर होगा। 10वीं में प्राप्त अंकों के अनुसार ही रिक्तियों की संख्या के चार गुना यानि 800 उम्मीवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। जिसके बाद इनको लिखित परीक्षा(written exam) और फिर शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीएफटी) के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चयन सूची लिखित परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। हालांकि, अभ्यर्थियों को पीएफटी क्वालिफाई करना अनिवार्य है।

Navy Agniveer MR Recruitment 2022 के लिए ऐसे करे आवेदन:

• सबसे पहले आधिकारिक साइट joininsiannavy.gov.in पर विजिट करें॥
• इसके बाद अभ्यर्थी अपनी मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
• अब अभ्यर्थी संबंधित पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर सकते है।
• इसके बाद सभी अभ्यर्थी अपने आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें।
• अभ्यर्थी सबमिट बटन पर क्लिक करें।
• इसके बाद अंत में अभ्यर्थी फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here