C47A1F61 F848 4442 B86B 94629A63B85F
C47A1F61 F848 4442 B86B 94629A63B85F

Uttar Pradesh: देवहा नदी के किनारे अपनी भैंस चराने गए 11 साल के बच्चे को मगरमच्छ पानी में खींचकर ले गया था। इस घटना के तीसरे दिन यूपी के अमरिया क्षेत्र में पौटा डैम से उस बच्चे का शव बरामद हुआ है। यूपी पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पीलीभीत भेज दिया है। बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

बता दें कि बीते रविवार की शाम को यूपी(Uttar Pradesh) सीमा से सटे गांव मेहरबान नगर की मीना देवी पत्नी स्व.शोभा प्रसाद का 11 वर्षीय बेटा वीर सिंह देवहा नदी किनारे भैंस चराने के लिए गया था। भैंस चरते-चरते नदी में घुस गई। जिसके बाद वीर उसे बाहर लाने के लिए नदी में चला गया। जहां एक मगरमच्छ ने उसे पानी के अंदर खींच लिया था। जब इस बात की खबर ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीणों ने जाल डालकर एक मगरमच्छ को बाहर निकाला था। लेकिन जांच में उस मगरमच्छ के पेट में कोई मानव अंश नहीं मिला। वहीं लाठी-डंडों के वार से घायल मगरमच्छ ने बाद में दम तोड़ दिय। इधर, मंगलवार को परिजन और ग्रामीण देवहा नदी में वीर की खोजबीन में लग गए थे।

यह भी पढ़े- Agra News: बेरोजगारी से तंग आकर युवक ने बीवी और बच्ची के साथ लगा ली फांसी

इसी बीच खबर मिली कि यूपी के अमरिया क्षेत्र के धुंधरी गांव के पास पौटा डैम में ग्रामीणों को बच्चे का शव फंसा दिखाई दिया। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन और अमरिया थाने की पुलिस घटनास्थल पर तुरंत पहुंच गई। पुलिस ने वीर के शव को बाहर निकलवाया। परिजनों ने शव की शिनाख्त वीर सिंह के रूप में की। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पीलीभीत भेज दिया है। एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि बच्चे का एक पैर और एक हाथ मगरमच्छ ने खा लिया है।

वही वन विभाग ने मगरमच्छ की मौत के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। खटीमा वन क्षेत्र के रेंजर राजेंद्र सिंह मनराल ने बताया कि मगरमच्छ की मौत के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ वन्यजीव जंतु संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here