उत्तराखंड के देहरादून जिले में कोरोना संक्रमण(Uttarakhand Corona Update) का खतरा तेजी के साथ बढ़ने लगा है। बीते 24 घंटे के अंदर पूरे प्रदेश में 52 नए कोरोना के केस मिले हैं। इसमें से 33 मामले देहरादून जिले के हैं। बता दें कि यही हालात एक दिन पूर्व भी थी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में भी प्रदेश में सर्वाधिक 33 संक्रमित देहरादून में मिले है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक एक दिन पहले देहरादून में 37 कोरोना के संक्रमित केस मिले थे। इस तरह से बीते तीन दिन में देहरादून जिले में 100 से अधिक संक्रमित केस सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बृहस्पतिवार को 1694 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। सात जिलों में 52 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना के संक्रमित केस देहरादून जिले से सामने आ रहे हैं। अन्य जिलों में कोरोना से संक्रमितों की संख्या कम रही है। देहरादून में 33, हरिद्वार में 7, नैनीताल में 6, उत्तरकाशी में 3, ऊधमसिंह नगर व चमोली जिले में 1-1 संक्रमित केस मिला है।
यह भी पढ़े- बाजपुर: कंबाइन और बाइक की टक्कर में तीन किशोरों की मौत, शोक में डूबा गांव
बता दें कि तीसरी लहर में कुल संक्रमितों की संख्या 93936 हो गई है। कोरोना(Uttarakhand Corona Update) से अभी किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। 79 मरीजों ने कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अपने घर चले गए है। इन्हें मिला कर 90025 मरीज ठीक हो चुके हैं। 299 सक्रिय मरीजों का इलाज अभी भी चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 95.84 % और संक्रमण दर 2.98 % दर्ज की गई।
देश में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 200 करोड़ को पार करने जा रहा है। इस अभियान को गति देने में युवाओं की भूमिका भी काफी सराहनीय रही है। हालांकि, अभी भी कुछ लोग ने कोरोना की दूसरी डोज और बूस्टर डोज नहीं ली हैं, जिन्हें युवा लगातार जागरूक कर रहे हैं। शुक्रवार को बातचीत में रुद्रपुर के युवाओं ने कोरोना टीकाकरण अभियान की महत्ता के बारे में अपने-अपने विचार रखे।