GridArt 20220418 182727915 scaled
GridArt 20220418 182727915 scaled

हरिद्वार: 3 मई 2022 से चारधाम की यात्रा शुरू होने को लेकर शांभवी धाम के प्रमुख स्वामी आनंद स्वरूप ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र लिखकर भूमि अभियान में संशोधन करने की मांग की है। आपको बता दें इस नियम के तहत यह सुनिश्चित किया जाएगा कोई भी गैर हिंदू उत्तराखंड में ना तो जमीन खरीद पाएगा और ना ही घर बना पाएगा।

शांभवी धाम के प्रमुख स्वामी आनंद स्वरूप पिछले साल हरिद्वार धर्म संसद के आयोजक में से एक थे उन्होंने उस वक्त अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ नफरत भरे भाषण भी दिए थे स्वामी आनंद ने कहा था गैर हिंदुओं पर ऋषिकेश से पूरे उत्तराखंड में के प्रतिबंध रखा जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें- साध्वी ऋतंभरा के बयान से देश में मचा बवाल, हिंदुओं को चार बच्चे पैदा करने की दी नसीहत

स्वामी आनंद ने मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में यह भी लिखा की गैर हिंदू क्षेत्र में फैल रहे हैं, और व्यवसाय कर रहे हैं, जिसके कारण आपराधिक गतिविधियों को बढ़त मिल रही है, और हमारे पवित्र हिमालय क्षेत्र का नाम खराब हो रहा है। उन्होंने कहा हिमालय हमारा देवालय है (हिमालय देवताओं का निवास है) यह अभियान शुरू किया जा चुका है ताकि चार धाम क्षेत्र को केवल हिंदुओं के लिए सुरक्षित किया जा सके।

इससे पहले साध्वी प्राची भी उठा चुकी यह मांग

उत्तराखंड के मंदिरों में प्रवेश करने के लिए गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने और ड्रेस कोड लागू करने की मांग बहुत समय से उठ रही है। वही कुछ दिनों पहले बीजेपी की नेत्री साध्वी प्राची ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से मांग की थी कि चार धाम की यात्रा में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर बैन लगना चाहिए

प्राची साध्वी का कहना है कि जब किसी और धर्म के धार्मिक स्थलों पर किसी हिंदू को जाने की अनुमति नहीं मिलती तो हम हिंदुओं के धार्मिक स्थलों पर बाकी धर्म के लोग क्यों आते हैं। अपनी बात रखते हुए प्राची साध्वी उत्तराखंड प्रशासन से लगातार यह अपील कर रही है की चार धाम यात्रा में गैर हिंदुओं को आने की अनुमति बिल्कुल ना हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here