उत्तराखंड के मसूरी और देहरादून में अचानक मौसम बदल गया और तेज बारिश हुई, जिससे मौसम ने अचानक रुख बदल लिया और ठंडा हो गया। खबर आई है कि मसूरी में तो तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में भी भारी बारिश की खबर आई जिससे कई रास्ते बंद होने की भी सम्भावना है, इसी के चलते राज्य सरकार के परिवहन विभाग ने एक एडवाईसरी जारी की है जिसमें कहा गया है कि बारिश के कारण कोहरा बढ़ गया है जिस वजह से सतर्कता से यातायात नियमों का पालन करने को कहा गया था।
अचानक मौसम बदला
उत्तराखंड की राजधान देहरादून और मसूरी में गुरुवार के दिन अचानक मौसम का रुख बदल गया और सुबह से ही बादल छा गए। इसके बाद ठंडी हवा भी चलने लगी और दिन तक तो हलकी बून्दाबुन्दी भी शुरू हो गई। ऐसी खबर आई कि राजधानी के आस पास कुछ स्थानों पर बर्फ के फाहरे भी गिरे, जिससे मौसम में और ठंडक बढ़ गई।
यह भी पढ़े- Bollywood Flop Films 2022: इस साल ये फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह हुई फ्लॉप
शाम तक मौसम और ख़राब हो गया और तेज हवा के साथ बारिश हुई और साथ में ओले भी गिरे। देहरादून के माल रोड में ओपन में कुछ प्रोग्राम हो रहे थे, जिसे अचानक बंद करना पड़ गया। फिर जब कुछ देर बाद बारिश रुकी तब फॉर प्रोग्राम को शुरू किया गया।
चकराता में तापमान 1 डिग्री पहुंचा
देहरादून जिले की तहसील चकराता पहाड़ियों में उपस्थ्ति है। यहाँ ऊँची चोटियों पर बारिश के साथ बर्फवारी भी हुई, जिसके बाद यहाँ का तापमान न्यूनतम 1 डिग्री तक पहुँच गया। अचानक ठण्ड बढ़ने से पुरे बाजार में सन्नाटा पसर गया, जिसके बाद बाजार भी जल्दी बंद हो गया। चकराता के अलावा लोहारी, देववन, खंडबा, लोखंडी की उंची पहाड़ियों में बर्फ गिरी।
राजधानी में कम्बल बांटे गए
ठण्ड के बढ़ते असर को देखते हुए मुख्यमंत्री धामी ने राजधानी में कम्बल बाटने के आदेश दिए। जिला प्रश्न ने सभी जरुरतमंदों को प्रमुख चौक और पब्लिक प्लेस में जाकर कम्बल बांटे।