30049B45 4A5D 4CB7 B2FD BD0FFFB55F8F
30049B45 4A5D 4CB7 B2FD BD0FFFB55F8F

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के विकासखंड पुरोला से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां दसवीं की छात्रा द्वारा शिक्षिका को युवक के नाम से अश्लील पत्र भेजा गया। जिस पर छात्रा के खिलाफ शिक्षिका ने पूर्व में पुरोला थाने में तहरीर भी दी थी। छात्रा द्वारा लिखे गए ऐसे अश्लील पत्र को पढ़कर शिक्षिका और पुलिस दोनो हैरान हो गए थे।

बीते गुरुवार, 22 जुलाई को उत्तरकाशी जनपद के राबाइंका पुरोला में विधालय समिति और अभिभावक संघ की बैठक बुलवाई गई थी। बैठक में शिक्षिका ने अपनी बात रखते हुए बताया की उन्होंने एक गांव के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की एक छात्रा की सहायता की। जिसके चलते छात्रा का अध्यापिका के घर भी आना- जाना लगा रहता था। बीते मई माह में छात्रा ने एक अज्ञात युवक के नाम से अश्लील पत्र भेजा। छात्रा का भविष्य बर्बाद ना हो इसलिए उन्होंने इस मामले को रफ़ा- दफ़ा कर दिया था। परन्तु चार दिन पहले छात्रा ने एक बार फिर से यही हरकत दोहराते हुए फिर काल्पनिक युवक के नाम से चिट्टी डाली लेकिन इस बार शिक्षिका ने उसे पकड़ लिया।

पिटीए की बैठक में छात्रा और दूसरी बहन के अभद्र व्यवहार को लेकर कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है। इस बैठक के दौरान अभिभावक ने छात्रा की गलती पर खेद जताया और टीसी ना काटने की गुजारिश भी की। प्रधानाचार्या ऋतम्बरा सेमवाल ने जवाब में कहा की छात्रा की पहली गलती को माफ कर दिया गया था। लेकिन छात्रा द्वारा दुबारा ऐसी अश्लील हरकत को दोहराया गया है। इस मामले को लेकर विधालय अब प्रबंधन छात्रा और उसकी दूसरी बहन के अभद्र व्यवहार को लेकर कार्रवाई पर विचार कर रहा है।

यह भी पढ़े- नारायणबगड़: युवती ने पिंडर नदीं में लगाई छलांग, तलाश जारी

चमोली: छोटिंग गांव के भूस्खलन प्रभावित सात परिवार शिफ्ट

प्रदेशभर में लगातार हो रही भारी बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है। जिससे जनजीवन काफ़ी अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम के तल्ख मिजाज से प्रदेश के लोग डरे सहमे हैं। वहीं भारी बारिश के चलते सीमांत जिला मुख्यालय चमोली के छोटिंग गांव में भूस्खलन हो रहा है। प्रशासन ने खतरे को देखते हुए छोटिंग गांव के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया है।

चमोली जनपद के छोटिंग गांव के पूरे सात परिवारों को एहतियात के तौर पर सुरक्षित स्थानों पर टेंटों में स्थानांतरित कर दिया गया है। छोटिंग गांव में भारी वर्षा से भूमि कटाव जारी है। चमोली के डीएम हिमांशु खुराना ने बताया कि इन सभी परिवारों को टेंट वितरित कर उनकी सहमति से चिन्हित सुरक्षित स्थानों पर रखा गया है। इसके साथ ही हिमांशु खुराना ने कहा कि पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here