C417D853 C1D3 4151 8D08 B8D82D8C8B59
C417D853 C1D3 4151 8D08 B8D82D8C8B59

उत्तरकाशी जनपद के मोरी क्षेत्र के सालरा गांव में एक दलित युवक जब पूजा करने के लिए मंदिर में गया तो कुछ लोगों ने आग में जलती हुई लकड़ियों से उस पर हमला कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार, 12 जनवरी को यह जानकारी दी।

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना 9 जनवरी की है जब बैनोल गांव निवासी आयुष(22) मंदिर में गया था। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी की रात में उच्च वर्ग के कुछ लोगों ने मंदिर में उसके साथ मारपीट की। और उसे बांध दिया, जिसके बाद जलती हुई लकड़ियों से उसकी पिटाई की।

उच्च जाति के कुछ युवाओं पर आरोप लगा है कि उन्होंने अनुसूचित जाति के आयुष को मंदिर के अंदर बेरहमी से पीटा। और उसको लगभग 16 घंटे तक वहीं बांध कर रखा गया। आयुष को प्रताड़ित करने के लिए उसे लकड़ी के जलते कोयले से पीटा गया और बीच-बचाव करने आए युवक के पिता के सामने ही उसके कपड़े फाड़ दिए व नंगा कर पीटा। युवक के शरीर पर गहरे घाव हुए हैं जो कि साफ़- साफ़ फोटो में दिख रहे है।

2DFFFA63 D465 45CF B779 80BA771F2325

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आयुष को मंगलवार, 10 जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए उच्चतर स्वास्थ्य केंद्र शिफ्ट कर दिया गया। पीड़ित आयुष ने अपनी शिकायत में कहा है कि हमलावर उससे इसलिए नाराज थे कि दलित होने के बावजूद उसने मंदिर में प्रवेश किया।

यह भी पढ़े- Uttarakhand Board Exam 2023: बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां घोषित, जाने शेड्यूल

इस मामले को लेकर उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि दलित युवक आयुष की शिकायत के आधार पर घटना के संबंध में पांच ग्रामीणों के खिलाफ अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति अधिनियम((SC- ST Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है। सर्किल ऑफिसर (ऑपरेशन) प्रशांत कुमार को इस मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here