AA07D6A1 CFF7 4DFD 8402 962F6243AB35
AA07D6A1 CFF7 4DFD 8402 962F6243AB35

आजादी के 74 साल और अलग राज्य गठन के 22 साल बाद भी उत्तराखंड के कई गावों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। आज भी लोग आदिम युगसा जीवन जीने को मजबूर है। भले ही उत्तराखंड सरकार लगातार विकास के दावे कर रही है लेकिन पर्वतीय जिलों में आज भी डोली व डंडे- कंडी के सहारे ही मरीजों को अस्पताल तक पहुँचाया जा रहा है। खासकर तो बरसात के मौसम में मुश्किलें और भी अधिक बढ़ जाती है। उत्तराखंड के ग्रामीण छेत्रो में रहने वाले लोगों के दर्द को बयां करती ऐसी ही एक तस्वीर एक बार फिर से सामने आई है।

दरसल उत्तरकाशी जिले के डिगाड़ी गाँव में बीमार को डोली के सहारे खराब रास्तों से होते हुए 8 किलोमीटर पैदल चलकर अस्पताल पहुँचाया गया। डिगाड़ी गाँव निवासी शकुंतला देवी(49) बीते एक सप्ताह से बीमार चल रही थी। सोमवार, 18 जुलाई को ज्यादा तबीयत खराब होने पर परिजनों ने डोली के सहारे विषम भौगौलिक परिस्थितियों के बीच 8 किलोमीटर पैदल चलकर बड़कोट अस्पताल पहुँचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफ़र कर दिया गया।

यह भी पढ़े- कौड़ियाला: केदारनाथ धाम से लौट रहे महाराष्ट्र के यात्रियों की बस पलटी

इस मामले में ग्रामीणों का कहना है की गाँव में कोई स्वास्थ्य केंद्र की कोई सुविधा नहीं है। एनएस सेंटर में अक्सर ताला लगा रहता है। छेत्र के लिए सड़क निर्माण का कार्य भी लंबे समय से बंद पड़ा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here