A7B96A9E DBAA 417E B065 174538D7DA63
A7B96A9E DBAA 417E B065 174538D7DA63

यूपी के मथुरा जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(पीएम मोदी और सीएम योगी) की तस्वीरें कथित रूप से कूड़ा गाड़ी से ले जाए जाने का वीडियो जमकर वायरल होने के बाद नगर निगम ने एक सफाईकर्मी को बर्खास्त कर दिया है। पीड़ित संविदाकर्मी ने कहा कि कूड़े को इकट्ठा करने के दौरान यह तस्वीरें सामने आ गईं तो इसमें मेरा क्या कसूर है।

बता दें कि मथुरा-वृन्दावन नगर निगम के अपर नगर आयुक्त सत्येन्द्र कुमार तिवारी ने रविवार को इस मामले को लेकर बताया कि जनरलगंज क्षेत्र में कार्यरत सफाईकर्मी बॉबी द्वारा कूड़ा गाड़ी में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की तस्वीरें ले जाए जाने का वीडियो जमकर वायरल हुआ था। तिवारी ने बताया कि सफाई कर्मचारी ने कूड़े से उन तस्वीरों को नहीं निकाल कर गलती की है, जिस कारण उसकी सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गईं हैं। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नगर निगम में संविदा पर कार्यरत सफाईकर्मी बॉबी कूड़े को बटोर रहा था। इस बीच किसी ने साफ़ सफाई करने के दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तस्वीर कूड़े में डाल दीं थी, जिन्हें देख कुछ लोगों ने आपत्ति करते हुए बॉबी से कहा-सुनी शुरू कर दिया।

यह भी पढ़े- भोपाल: “मैं बेवफा नहीं हूं” पति की तस्वीर पर लिखकर लेडी टीचर ने किया सुसाइड

इस पर दोनों पक्षों में झगड़ा भी होने लगा था। तभी कुछ लोगों ने दोनों पक्षों को समझाकर बॉबी से कहकर उसी समय उन तस्वीरों को कूड़े की ट्रॉली से निकलवा दिया। लेकिन तब तक किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था जो जमकर वायरल हो गया है।

वहीं दूसरी ओर, बॉबी का इस मामले को लेकर कहना है कि उसने तो अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए कूड़ा इकट्ठा कर ट्रॉली में डाला था। कूड़े के साथ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तस्वीरें भी आ गईं तो इसमें उसने क्या गलती कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here