विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में विराजमान बाबा केदारनाथ के स्वंय भू लिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मंदिर के अंदर फोटो खींचना व वीडियो बनाना वर्जित है। उसके बावजूद भी भक्तों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। दो दिन पहले ही भक्तों को गर्भगृह के अंदर जाने की अनुमति मिली है। और दो दिन में ही भक्त बाबा की वीडियो वायरल करने में लग गए। वीडियो वायरल होने के बाद केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज ने इस पर गुस्सा जाहिर किया है। पुरोहितों ने वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
मंदिर के कपाट खुलते ही बाबा केदारनाथ पर भक्तों की बढ़ती भीड़ को देखकर बद्री- केदार समिति की ओर से भक्तों को मंदिर के गर्भगृह में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। सभा मंडल से ही बाबा के दर्शन भक्तों को करने पड़ रहे थे। जुलाई की शुरुआत में जब भक्तों की भीड़ कम हो गई तो उन्हें गर्भगृह में जाने की अनुमति दी गई। मगर अनुमति मिलने के दो दिन बाद ही गर्भगृह का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक भक्त बाबा की वीडियो बना रहा है। वीडियो में स्वंय भू शिवलिंग को भी दिखाया गया है।
यह भी पढ़े- पिथौरागढ़: 38 वर्ष के अधेड़ युवक ने 16 वर्ष की मासूम नाबालिग के साथ रचाया विवाह
कर्मचारियों की लापरवाही भी सामने आई:
केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित अंकुर शुक्ला ने तीर्थ यात्रियों से निवेदन करते हुए कहा हैं कि वह धाम आए और बाबा केदार के दर्शन करे, लेकिन मंदिर के गर्भ गृह की वीडियो न बनाए। मंदिर के गर्भगृह का वीडियो वायरल होने के बाद बद्री-केदार मंदिर समिति के कर्मचारियों की लापरवाही भी सामने आ गई है। हर समय कई कर्मचारी मंदिर के भीतर ड्यूटी पर रहते हैं, लेकिन इसके बावजूद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे हैं।