A7CEF53F 6B10 4723 8A78 5AADF4F2D670
A7CEF53F 6B10 4723 8A78 5AADF4F2D670

इंटरनेट पर एक छात्र का अपनी टीचर को भेजा गया वॉट्सऐप मैसेज जमकर वायरल(Viral Message) हो रहा है। Twitter पर इस संदेश को लगभग 59 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। इसके साथ ही, लोग इसे सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भी शेयर(Viral Message) कर रहे हैं। दरअसल, टीचर ने उस छात्र से कहा था कि वह ‘कभी कुछ नहीं कर पाएगा।’ इसी को लेकर उसने अपनी टीचर को पूरे दो साल बाद यह मैसेज किया- “मैं 2019-20 बैच में आपका 10वीं कक्षा का छात्र था। आपने जितना हो सका मुझे नीचा दिखाया। आज मैंने अच्छे अंकों से 12वीं लक्षण पास की और उस यूनिवर्सिटी में गया जहां हमेशा से जाना चाहता था।” छात्र ने आगे लिखा की – “ मैं वहीं कोर्स कर रहा हूं, जो मैं करना चाहता था। यह मेरी ओर से आपके लिए कोई धन्यवाद का संदेश नहीं है, मैं बस आपको यह बताना चाहता था कि मैंने कर दिखाया है। तो इसलिए, कृपया आगे से दूसरों के प्रति दयालु रहें। खासतौर पर उन छात्रों के साथ जिन्हें आपकी मदद की जरूरत है।’

वहीं छात्र के संदेश पर बहुत से लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। साथ ही, कह रहे हैं कि “एक टीचर को कमजोर को नीचा दिखाने की बजाय उनका हाथ पकड़कर उन्हें आगे बढ़ाना चाहिए।”

यह भी पढ़े- Social Media: बंदरों ने लड़की के बाल खींचकर सिखाया सबक

आपको बता दें की वॉट्सऐप चैट का यह स्क्रीनशॉट ट्विटर यूजर @hasmathaysha3 ने शेयर किया है। उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा- दो साल पहले मैंने और मेरे दोस्त ने फैसला किया था कि जिस दिन हमारा रिजल्ट आएगा उस दिन हम अपनी टीचर को यह मेसेज भेजेंगे। इस ट्वीट को लिखे जाने से अब तक 59 हजार से अधिक लाइक्स और 7 हजार से अधिक रीट्वीट्स मिल चुके हैं। इसके साथ ही, यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी। एक शख्स ने लिखा- “भाई… मुझे गर्व है तुम पर।” तो दूसरी तरफ़ कुछ ने पूछा कि “टीचर ने इसका क्या रिप्लाई दिया।” इसी तरह से बहुत से यूजर्स छात्र की सराहना भी कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here