90 के दशक की जब भी कोई बात सामने आती है तो सभी लोग बहुत खुश हो जाते है। हर कोई अपने बचपन में पहुंच जाता है तथा उस दौर से जुड़ी हर एक चीज को याद करने लग जाता है। फिर चाहे वह टेलीविजन पर आने वाला एक विज्ञापन ही क्यों ना हो।
“दूध सी सफ़ेदी निरमा से आई
रंगीन कपड़ा भी खिल- खिल जाए”
अब तो आप सभी अच्छे से समझ ही गए होंगे की हम यहां 90 के दशक में टेलीविजन पर आने वाले एक मशहूर व शानदार विज्ञापन की बात कर रहे है। जो कि Washing Powder Nirma का विज्ञापन था।
जी हाँ, अगर आप 90 के दशक में जन्मे हुए बच्चों में से एक है तो आपने यह विज्ञापन जरुर देखा होगा। उस समय का ये बेहतरीन विज्ञापन आज के किसी गाने से कम नहीं था। उस दौर में टी.वी. पर गिने-चुने चैनल ही प्रसारित होते थे। जिसके चलते सभी लोग कुछ ही कार्यक्रम देख पाते थे। लेकिन उस दशक के विज्ञापन आज के विज्ञापनों के मुकाबले काफ़ी रोमांचक होते थे। जिसमे एक नाम Nirma Washing Powder का भी है।
“Do you remember moving antenna and saying- aaya ki nahi”
आज हमारे पास बहुत सारे चैनलस है। जिनके जरिए हम विभिन्न प्रकार की कार्यक्रम देख पाते है। परन्तु इतनी सब सुविधा मिलने के बाद भी आज वह मजा नहीं आता जो पहले टेलीविजन देखने में आता था। अक्सर हम छत पर जाया करते थे और antenna यहां- वहां घुमाते हुए नीचे टेलीविजन के पास बैठे दूसरे आदमी को अवाज देते हुए पूछते थे- “आया की नहीं।”
Nirma Washing Powder के पैकेट पर छपी लड़की की कहानी
इस विज्ञापन के जिंगल के अलावा क्या आपने कभी निरमा के पैकेट पर लगी लड़की की तस्वीर पर ध्यान दिया है?
आपको बता दें की निरमा वॉशिग पाउडर की शुरुआत साल 1969 में गुजरात के करसन भाई पटेल ने की थी। उनकी बेटी का नाम निरूपमा था। जिसे वह प्यार से निरमा कहकर पुकारते थे। हर पिता की तरह, करसन भाई पटेल भी अपनी बेटी से बेहद प्यार करते थे।
परन्तु एक बार ऐसी घटना घटी जिसकी करसन भाई ने कभी सपने में भी उम्मीद नहीं की होगी। दरअसल, एक बार निरूपमा का एक्सीडेंट हुआ, जिसके चलते उसकी मौत हो गई थी। अपनी बेटी की मौत से करसन भाई के दिल को बहुत ठेस पहुंची और वह अंदर से बिल्कुल टूट चुके थे।
कुछ समय बाद उनके दिमाग में एक ख्याल आया और उन्होंने सोचा की वह अपनी बेटी को दुनिया में अमर कर देंगे। और उन्होंने ऐसा किया भी।
यह भी पढ़े- Parle-G Biscuit: भारत देश तथा भारतवासियों का अपना बिस्कुट
Nirma Washing Powder के निर्माता करसन भाई पटेल ने अपनी बेटी की फोटो को पाउडर के पैकेट में लगाया और दुनिया भर में अमर किया। हर पिता की तरह उन्होंने भी ख्वाब देखा था की उनकी लड़की एक दिन सफल हो कर खूब नाम कमाएगी। परन्तु दुःखद हादसे में अपनी बेटी को खोने के बाद उनके सारे सपने टूट गए। परन्तु एक पिता होने के उन्होंने सारे फर्ज निभाए और अपनी लड़की को पूरी दुनियाभर में फेमस किया।