632258C3 F040 4AE3 8B62 EDDD846ACBAA
632258C3 F040 4AE3 8B62 EDDD846ACBAA

एटा: रिजोर थाना क्षेत्र के ग्राम रजकोट निवासी आशीष कुमार की 25 वर्षीय पत्नी वर्षा उर्फ शीलेशदेवी और उसकी 1 साल की बेटी दीक्षा अपने मामा के पुत्र आलोक निवासी मटैना थाना विश्नुगढ़ जिला कन्नौज के साथ बाइक से मायके जा रही थी। मायका जनपद मैनपुरी के थाना भौगांव के ग्राम सीपुरी में है। बाइक रजकोट से निकलकर एटा-शिकोहाबाद रोड़ पर चढ़ी कि तभी कार ने टक्कर मार दी। हादसे में वर्षा की मौत हो गई, जबकि आलोक ओर दीक्षा घायल हो गई। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, महिला का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

अन्य खबरें-

बच्चा न होने पर विवाहिता की हत्या:

अलीगंज: सात साल पहले अलीगंज के ग्राम नथुआ में ब्याही शाहजहांपुर के गांव उमरावपुर की शीला की हत्या कर ससुरालीजन फरार हो गए। हत्या का कारण उसके भाई ने बच्चा पैदा न होना बताया है। पुलिस ने शव को कब्जे में कर मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया है।

पूरन सिंह ने बताया कि उसने अपनी 28 वर्षीय बहन शीला की शादी अलीगंज के ग्राम नथुआपुर निवासी चम्पाराम के साथ 7 साल पहले की थी। शादी के समय अपनी हैसियत के मुताबिक दहेज दिया था। इसी बीच, चम्पाराम व उसका परिवार यह कह कर परेशान करने लगा की कि शीला का बच्चा नहीं हो रहा है। इसीलिए उसे मानिसक तौर पर परेशान किया जाने लगा। ससुरालीजन बहन के साथ झगड़ा करने लगे और ताने देने लगे की शादी के सात साल भी शीला घर को वारिस न दे सकी।

यह भी पढ़े- कानपुर: प्रेमी ने भरी प्रेमिका की मांग फिर दोनों ने खाया जहर

बाइक सवार युवक की मौत:

एटा: जनपद फिरोजाबाद के सिरसागंज थानान्तर्गत ग्राम नगला खहारीउराव निवासी 28 वर्षीय शीलेश कुमार पुत्र रनवीर सिंह मोटरसाईकिल से जा रहा था। सोमवार की रात जैसे ही उसकी बाइक निधौलीकलां थाना क्षेत्र के ग्राम मनोरा चौराहे पर पहुँची कि तभी एक मैजिक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here