ACFEF5D9 B8AD 4E80 B3DA C00551E3274D
ACFEF5D9 B8AD 4E80 B3DA C00551E3274D

यूपी की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसको पढ़कर आपका दिल भी दहल उठेगा। दरअसल बंगाली टोला इलाके में एक 80 साल की महिला को उसके ही पालतू कुत्ते ने नोच- नोचकर बुरी तरह से मार डाला। जब महिला पर कुत्ते ने हमला किया तो वो गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे इसी हालत में बलरामपुर अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में रैफर कर दिया गया, लेकिन ट्रामा सेंटर पहुंचने तक महिला ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बंगाली टोला में रहने वाली सुशीला त्रिपाठी ने घर में दो पिटबुल और लैब्राडोर प्रजाति के कुत्ते पाल रखे है। सुशीला ही दोनों कुत्तो को पालती पोसती हैं और खाना देती है और उनके साथ खेलती भी थी। जबकि महिला के बेटे अमित त्रिपाठी के कमरे में वो दोनों कुत्ते रहते थे। मंगलवार वाले दिन एक कुत्ता खुला रह गया। अमित के मुताबिक उन्होंने देखा कि उनका पिटबुल नस्ल का कुत्ता इनकी मां को बुरी तरह नोच रहा है। पिटबुल ने मां के पैर और चेहरे पर बुरी तरह से काट लिया था।

यह भी पढ़े- कानपुर: कमरे में प्रेमिका संग रंगरलियां मना रहा था पुलिसवाला, पत्नी ने पकड़ा, उतारा प्यार का भूत, वीडियो वायरल

आनन-फानन में वह अपनी मां को लेकर बलरामपुर अस्पताल पहुंचा। जहां उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया, लेकिन ट्रामा सेंटर में जाने से पहले ही उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद से परिवार के लोग परेशान और हैरान भी हैं कि ऐसा कैसे हो गया। वहीं कहा जा रहा है कि पिटबुल दुनिया का सबसे खतरनाक कुत्ता होता है। यही वजह है कि कई देशों में इसके पालने पर भी बैन लगा हुआ है। पिटबुल व्यवहार से काफी हिंसक प्रजाति के माने जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here