BCB992CB 7D20 46F5 A80F BF65D8B34B40
BCB992CB 7D20 46F5 A80F BF65D8B34B40

यमुनोत्री: दो दिन साफ मौसम के बाद आज मंगलवार को प्रदेश भर में फिर तेज बारिश के आसार हो रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, सभी जिलों में गरज के साथ बारिश की भारी संभावना है। खासकर चंपावत, नैनीताल, देहरादून, पौड़ी और ऊधमसिंह नगर जिलों में आंधी के साथ तेज बारिश होने के आसार है। वहीं, प्रदेशभर में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। मसूरी में घने बादल के साथ ही कोहरा भी छाया है।

211 सड़कें बंद:

मौसम ने साथ दिया तो लोनिवि सहित दूसरी एजेंसियों ने एक दिन पहले बंद तीन राष्ट्रीय राजमार्गों सहित तमाम राज्य और जिला मार्गों को खोलने में कामयाबी मिली है, लेकिन ग्रामीण सड़कों का नंबर देर से आने के चलते अब भी 190 सड़कें बंद पड़ी हुई हैं। सोमवार को प्रदेश में कुल 211 सड़कें बंद रहीं है। लोनिवि की ओर से जारी किया गया बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में नौ राज्य स्तरीय मार्ग, नौ जिला मुख्य मार्ग, तीन अन्य जिला मार्ग, 83 ग्रामीण सड़कें और 107 पीएमजीएसवाई की सड़कें बंद हो गईं है। सड़कों को खोलने के काम में 240 जेसीबी मशीनों को भी लगाया था। इस दौरान कुल 74 सड़कों को खोलने में कामयाबी मिली है। जबकि 68 सड़कें सोमवार को बंद हुई है। 143 सड़कें एक दिन पहले से ही बंद थीं।

यह भी पढ़े- अलकनंदा के तेज बहाव में बहा पुलिस का जवान, नहीं मिला अभी तक कोई सुराग

इधर, प्रमुख सचिव लोनिवि आरके सुधांशु ने बताया कि शासन स्तर पर बंद सड़कों की लगातार समीक्षा चल रही है। बंद मार्गों को खोलने के लिए अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए हैं। इस दौरान जहां तमाम अधिकारी-कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक भी लगाई गई है। वहीं खासकर बताया गया है, यदि काम में लापरवाही पाई गई तो किसी को भी बख्सा नहीं जाएगा।

तेज बारिश के बाद यमुनोत्री क्षेत्र के राना गांव में घुसा पानी:

यमुनोत्री क्षेत्र से लगे राना गांव में सड़क का मलबा और पानी लोगों के घरों के आंगन तक पहुंच गया है। पानी देखकर ग्रामीणों ने रात भी जागकर गुजारी है। केदार सिंह चौहान का आवासीय मकान मलबे की चपेट में आने से परिवार सहित सभी लोग रातभर बाहर रहे। ग्रामीणों ने राना चट्टी दागुड़गांव निषणी निर्माणाधीन सड़क के ठेकेदार व विभाग को जिम्मेदार ठहराया। इस गांव में पहले भी कई बार मलबा आ चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here