Kangana ने खोला Bollywood का काला चिट्ठा, बोली- ‘एक्टर घर बुलाकर करते हैं गंदा काम…’

Kangana Ranaut बॉलीवुड की एक बेहतरीन अदाकारा है. कंगना रनौत ने बॉलीवुड में अपने दम पर एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है. कंगना बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री है जो अपने काम के साथ-साथ अपने बेवाक अंदाज के लिए भी जानी जाती है. हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म इमरजेंसी के प्रमोशन के दौरान बॉलीवुड को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे लोगों के बीच में हंगामा मच गया है।

कंगना रनौत अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर काफी लंबे समय से चर्चाओं में बनी हुई है. उनकी इस फिल्म पर लगातार सेंसर बोर्ड की तरफ से रोक लगाई जा रही है. कंगना की यह फिल्म काफी लंबे समय से डिले हो रही है.

कंगना ने एक बार फिर से लगाए बॉलीवुड पर गंभीर आरोप

हाल ही में कंगना अपनी इस फिल्म की प्रमोशन के लिए न्यूज़ 18 के चौपाल कार्यक्रम में शामिल हुई. इस कार्यक्रम में कंगना ने महिलाओं के शोषण के विरुद्ध अपनी आवाज उठाई। कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ हो रहे शोषण पर इस कार्यक्रम में बात किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

कंगना ने कहा, मैसेज करके घर बुलाते हैं

फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के शोषण पर बात करते हुए कंगना ने न्यूज़ 18 के चौपाल में कहा कि क्या आप लोगों को पता है कि बॉलीवुड में महिलाओं का शोषण कैसे होता है? मैं आपको बताती हूं, बॉलीवुड के बड़े-बड़े लोग महिलाओं को मैसेज करके पहले घर पर बुलाते हैं और उनका शोषण करते हैं।

कंगना को भी कई बार मिल चुकी है रेप की धमकियां

कोलकाता में हुए डॉक्टर के साथ दुष्कर्म पर बात करते हुए कंगना ने कहा कि, मुझे भी कई बार रेप की धमकियां मिल चुकी है। हम सबको पता है कि लोग यहां महिलाओं की इज्जत नहीं करते। बॉलीवुड में भी कुछ ऐसा ही है। बॉलीवुड में भी महिलाओं की इज्जत नहीं की जाती है। जैसे जब हम कॉलेज में होते हैं, तो बॉयज गर्ल्स पर कमेंट करते हैं ठीक वैसे ही हीरोज भी हीरोइंस पर कमेंट करते हैं। यह लोग कोई अलग नहीं है।

सरोज खान की विवादित बयान को कंगना ने एक बार फिर उठाया

इसके अलावा कंगना ने सरोज खान की पुरानी विवादित बातों को याद करते हुए कहा कि, जब उनसे पूछा गया की बॉलीवुड में हो रहे महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न पर आप क्या कहना चाहेंगी? तब उन्होंने कहा था कि, “बलात्कार करते हैं तो रोटी भी देते हैं”। यह है फिल्म इंडस्ट्री की सच्चाई, कंगना ने कहा।

कंगना का यह बयान तब सामने आया है जब मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में मीटू मूवमेंट चल रहा है। दरअसल मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को लेकर हेमा कमेटी की एक रिपोर्ट वायरल हो गई। जिससे महिलाओं को लेकर मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की काली सच्चाई बाहर आ गई। अब कंगना का यही बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Leave a Comment