OTT की नंबर 1 फिल्म बनी राघव जुयाल की ‘KILL’, एक्शन-थ्रिलर ऐसा कि पलक झपकना भी होगा मुश्किल

Best Action thriller Film Of 2024: 2024 में कई फिल्में चर्चा में रहीं. ‘कल्कि 2898 AD’ से लेकर ‘स्त्री 2’ जैसी फिल्मों को लेकर काफी चर्चा रही. इस बीच एक बेहतरीन एक्शन फिल्म ने खूब पब्लिसिटी बटोरी. हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘किल’ है. हालांकि फिल्म कमाई के मामले में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन ओटीटी पर आते ही हिट हो गई.

एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘किल’ (KILL) इसी साल जुलाई महीने में रिलीज हुई थी. इसमें लक्ष्य और राघव जुयाल मुख्य भूमिका में थे. इसी तरह एक्टर तान्या मानिकतला, हर्ष छाया और आशीष विद्यार्थी भी इस फिल्म में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला रहा है. लक्ष्य ने ‘किल’ में एनएसजी कमांडो अमृत राठौड़ का किरदार निभाया है.

इन किरदारों ने निभाई भुमिका

तान्या मनिकतला ने तूलिका का किरदार निभाया है. अमृत ​​और तूलिका रांची से दिल्ली के लिए ट्रेन में चढ़ते हैं, इस दौरान तूलिका का पूरा परिवार उनके साथ होता है. किसी को नहीं पता कि उसी ट्रेन में लुटेरों का एक गिरोह भी सवार हुआ है. महज 15 मिनट के बाद लुटेरों और अमृत राठौड़ के बीच भयानक एक्शन शुरू हो जाता है, जो अंत तक जारी रहता है. फिल्म एक सेकंड के लिए भी आंखें बंद नहीं होने देती. फिल्म में कई डरावने सीन हैं जिन्हें इमोशनल लोग नहीं देख पाएंगे.

राघव जुयाल ने ‘किल्स’ में की सबसे ज्यादा कमाई

लक्ष्य के बाद राघव जुयाल ने ‘किल्स’ में सबसे ज्यादा कमाई की है. उन्होंने खूंखार विलेन फानी का किरदार निभाया है जो ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों की बेरहमी से हत्या कर देता है. फिल्म में अमृत और फानी की जबरदस्त लड़ाई हुई थी. दरअसल इस फिल्म को निर्देशित निखिल नागेश भट्ट ने किया है. थिएटर में रिलीज होने के बाद ‘किल’ ओटीटी पर रिलीज हो गई है.

यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध

यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है. खास बात ये है कि जैसे ही ये फिल्म ओटीटी पर आई, इसने धमाल मचा दिया. यह भारत में शीर्ष 10 ट्रेडिंग फिल्मों की सूची में शीर्ष पर है. ‘किल’ को IMDb पर 10 में से 7.6 रेटिंग मिली है. अगर आप सिनेमाघरों में फिल्म का आनंद नहीं ले पाए तो अब आप इसे घर बैठे ओटीटी पर देख सकते हैं.

Leave a Comment