Horror Movie : ये है दुनिया की सबसे डरावनी फिल्म, थिएटर में लोगों को होने लगी थी उल्टी, कई देश ने कर दिया बैन

World Top Horror Movie : दुनिया में कई डरावनी फिल्म बनी है. लेकिन एक डरावनी फिल्म है जो एनाबेले, कंचना, अरनमनई, स्त्री 2, द कॉन्ज्यूरिंग जैसी फिल्मों को टक्कर देती है जो दुनिया की सबसे डरावनी फिल्म मानी जाती है. यह फिल्म ब्रिटेन में प्रतिबंधित है.

इस फिल्म को देखने के लिए आपको साहस की जरूरत पड़ेगी. फिल्म को ज्यादा लोगों तक प्रमोट करने के लिए ऑडियंस प्राइज भी रखा गया था. यह फिल्म विलियम पीटर ब्लैटी के उपन्यास पर आधारित है. इस फिल्म की पटकथा विलियम ने लिखी थी. फिल्म का नाम ‘द एक्सोरसिस्ट’ (The Exorcist) है. यह अमेरिकी फ़िल्म 1973 में रिलीज़ हुई थी.

इससे पहले ‘द एक्सोरसिस्ट’ अमेरिका के सिर्फ 25 थिएटर्स में रिलीज हुई थी. सिनेमा देखने गए लोगों को उल्टी होने लगी और वे डर के मारे चिल्लाने लगे. इसके साथ ही शारीरिक प्रतिक्रियाएं भी आईं. इस भयावहता के पैमाने को देखते हुए, इसे कई शहरों में प्रतिबंधित कर दिया गया और बच्चों के साथ देखने पर प्रतिबंध लगा दिया गया.

ऑस्कर जीतने वाली पहली हॉरर फिल्म

‘द एक्सोरसिस्ट’ ऑस्कर जीतने वाली पहली हॉरर फिल्म थी. अमेरिका में फिल्म को R रेटिंग दी गई है. इस रेटिंग का मतलब है कि इसे केवल एक कुछ दर्शक ही देख सकते हैं. R का मतलब प्रतिबंध है. इसके साथ ही 17 वर्ष से कम उम्र के बच्चे केवल माता-पिता और अभिभावकों के साथ ही देख सकते हैं. ‘द एक्सोरसिस्ट’ का एंजियोग्राफी सीन सबसे खतरनाक था. इस दृश्य में गर्दन बाहर निकलती है. इस सीन ने दर्शकों को सबसे ज्यादा परेशान किया. इस फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हुए थे.

‘द एक्सोरसिस्ट’ का रिकॉर्ड 1999 में आई सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म द सिक्स्थ सेंस ने तोड़ा था. इस फिल्म ने जबरदस्त कलेक्शन किया था. ‘द एक्सोरसिस्ट’ को 5 दशक की सबसे डरावनी फिल्म के तौर पर दिखाया गया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म की रेटिंग 8.2 है. ऐसे में लगता है कि इस फिल्म के आगे श्री 2 जैसी फिल्में फीकी पड़ जाएंगी. आज भी सोशल मीडिया पर अक्सर ‘द एक्सोरसिस्ट’ फिल्म की चर्चा होती रहती है. तो अगर आप हॉरर फिल्में देखने के शौकीन हैं तो यह फिल्म आपकी लिस्ट में शामिल होनी चाहिए.

Leave a Comment